बुजुर्ग की फरियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठने वाली IAS सौम्या पांडे, UPSC में पाई चौथी रैंक

Kuldeep Raghav

Apr 4, 2023

कानपुर देहात की सीडीओ

यूपी के प्रयागराज में जन्मी IAS सौम्या पांडे इन दिनों चर्चा में हैं। वह वर्तमान में कानपुर देहात जिले में बतौर CDO तैनात हैं।

Credit: Facebook/Instagram

तस्वीरें हुईं वायरल

IAS सौम्या पांडे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह एक बुजुर्ग की फरियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं। लोग उनकी इस संवेदनशीलता की प्रशंसा कर रहे हैं।

Credit: Facebook/Instagram

नवजात बच्चे को लेकर पहुंची ऑफिस

सौम्या पांडे तब चर्चा में आई थींं जब वह अपने नवजात बच्चे को लेकर ऑफिस ज्वाइन करने पहुंची थीं। अपने बच्चे को गोद में लेकर वह काम निपटाया करती थीं।

Credit: Facebook/Instagram

मिली थी सराहना

साल 2020 में अपनी बेटी को जन्म देने के 22वें दिन उन्होंने ऑफिस ज्वाइन कर लिया था। कोविड 19 के कारण उन्हें मैटरनिटी लीव पर रहना सही नहीं लग रहा था। तब योगी सरकार ने उनकी काफी सराहना भी की थी।

Credit: Facebook/Instagram

10वीं और 12वीं में टॉपर

सौम्या पांडेय ने 10वीं में 98% और 12वीं में 97.8% अंकों के साथ प्रयागराज जिले में टॉप किया था। 2015 में MNNIT इलाहाबाद से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक किया था।

Credit: Facebook/Instagram

यूपीएससी में चौथा स्थान

उन्होंने पहले ही प्रयास में सिर्फ 23 साल की उम्र में चौथी रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। साल 2016 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें चौथा स्थान मिला था।

Credit: Facebook/Instagram

डांस में महारत

आईएएस सौम्या पांडे क्लासिकल डांस में निपुण होने के साथ ही बास्केट बॉल की बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं।

Credit: Facebook/Instagram

डांस की हर विधा में निपुण

वह भरतनाट्यम से लेकर मणिपुरी तक, क्लासिकल डांस के कई फॉर्म सीख चुकी हैं। आज भी वह मंचों पर प्रस्तुति देती नजर आती हैं।

Credit: Facebook/Instagram

दिलचस्प है रिजल्ट का किस्सा

सौम्या ने 2016 में एग्जाम दिया था और 2017 में रिजल्ट आया। वह अपनी मां के साथ रिजल्ट देख रही थी। उन्होंने पीडीएफ में अपना नाम नीचे से देखना शुरू किया और जब नाम नजर नहीं आया तो कहने लगीं कि अगली बार और मेहनत करेंगी। फिर मां के कहने पर ऊपर वाले नाम देखे तो चौथे नंबर पर नाम दिखा।

Credit: Facebook/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दम है तो 10 सेकेंड में बताएं मिसिंग नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें