Apr 3, 2023
यहां पर पहली लाइन में आखिर में 16, दूसरे में 20 है। इसी तरह तीसरी लाइन के आखिर में क्या आएगा, बस यही बताना है।
Credit: social-media
ब्रेन गेम आसान लग रहा है लेकिन तब भी 10 सेेकेंड में साॅल्व करने का दावा कोई नहीं कर पा रहा है।
Credit: fresherlive
जीनियस के लिए यह 2 सेकेंड का खेल है। इसे पढ़ते ही समझ जाएंगे कि आखिरी लाइन में क्या वैल्यू आएगी।
अगर साॅल्व नहीं हो रहा है तो दोस्तों से शेयर करें, शायद उनमें से कोई 10 सेकेंड में साॅल्व करने का दावा कर सके।
गणित की पहेलियां दिमाग को चुनौती देती हैं और यह दिमागी व्यायाम का एक शानदार तरीका है।
इस तरह के गेम से पता चलता है कि आपके पास कितना गणितीय कौशल है, या तार्किक सोच और समस्या को सुलझाने की कितनी क्षमता रखते हैं।
इस तरह के ब्रेन गेम को साॅल्व करके आप भी जीनियस की श्रेणी में आ सकते हैं। अगर आंसर नहीं आ रहा तो अगले पेज पर देखें।
बता दें, इसका आंसर है इसका आंसर है 24। साॅल्यूशन अगले पेज पर मिलेगा
(image source - fresherslive)
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स