Ria Dabi की मार्कशीट वायरल, जानें UPSC में कितने नंबर लाकर बनीं IAS

कुलदीप राघव

Jun 19, 2023

रिया डाबी ने की शादी

आईएएस टीना टाबी की बहन रिया डाबी (IAS) ने IPS मनीष कुमार से शादी कर ली है।

Credit: Social-Media

कौन हैं पति

आईएएस रिया डाबी ने महाराष्ट्र कैडर के IPS मनीष कुमार से शादी की है। दोनों 2023 के अप्रैल के महीने में विवाह के बंधन में बंध एक-दूजे के हो गए हैं।

Credit: Social-Media

नदी पार कर जाते थे स्कूल

टीना डाबी की बहन

रिया डाबी की बहन टीना डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस हैं और उन्होंने यूपीएससी में टॉप किया था।

Credit: Social-Media

मार्कशीट हो रही वायरल

इस बीच रिया डाबी की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जानें UPSC में उनके कितने मार्क्स आए थे।

Credit: Social-Media

ये रहे नंबर

रिया डाबी ने 2020 में UPSC एग्जाम देकर 15वीं हासिल की थी। वायरल मार्कशीट के अनुसार, उन्हें पहले पेपर में 83. 67 प्रतिशत और दूसरी बारी में उन्हें 77.50 प्रतिशत मार्क्स मिले थे।

Credit: Social-Media

यहां से की ग्रेजुएशन

रिया डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।

Credit: Social-Media

इस विषय में किया ग्रेजुएशन

रिया ने पॉलिटिकल साइंस विषय से पढ़ाई की थी।

Credit: Social-Media

स्कूली शिक्षा

रिया डाबी ने जीसस एंड मेरी स्कूल दिल्ली से स्कूली पढ़ाई पूरी की है।

Credit: Social-Media

एसडीएम हैं रिया

रिया डाबी फिलहाल अलवर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े-लिखे हैं राहुल गांधी, Doon School से लेकर Harvard University तक से ली एजुकेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें