रेल हादसे के बाद हुए 14 ऑपरेशन, एक साल रहीं बेड पर, IAS बनकर रचा इतिहास

कुलदीप राघव

Jan 6, 2024

हादसे का दर्द

IAS प्रीति बेनीवाल 2016 में गाजियाबाद में परीक्षा देने जा रही थीं। इस दौरान पैर फिसलने के कारण ट्रेन के सामने जा गिरीं और ट्रेन उन के शरीर के ऊपर से होकर गुजर गई।

Credit: Instagram

यूपी पुलिस में बंपर भर्ती

14 ऑपरेशन हुए

उनके 14 ऑपरेशन हुए लेकिन हार नहीं मानी। उन्होंने आईएएस बनकर दम लिया।

Credit: Instagram

क्या क्या नहीं झेला

इस हादसे से वह शारीरिक तौर पर तो कमजोर हुई हीं, साथ ही उनकी शादी भी टूट गई। पति और ससुराल ने छोड़ा।

Credit: Instagram

दो बार मिली असफलता

प्रीति 2 बार यूपीएससी परीक्षा में वह असफल रहीं लेकिन वर्ष 2020 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की और ऑल इंडिया 754वीं रैंक हासिल की।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

प्रीति बेनीवाल हरियाणा के दुपेडी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम सुरेश कुमार था, जो कि पानीपत के एक थर्मल प्लांट में नौकरी करते थे। उनकी माता बबिता एक आंगनबाड़ी में कार्य करती थीं।

Credit: Instagram

10वीं और 12वीं

उन्होंने पानीपत के स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की। 12वीं की पढ़ाई प्रीति ने मतलौडा से पूरी की।

Credit: Instagram

इंजीनियर हैं प्रीति

आगे की पढ़ाई के लिए प्रीति ने इसराना कॉलेज में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने बी.टेक और एम.टेक ऑनर्स की डिग्री हासिल की।

Credit: Instagram

नौकरी की शुरुआत

प्रीति ने वर्ष 2013 में बहादुरगढ़ के ग्रामीण बैंक में क्लर्क के पद पर कार्य करना शुरू किया।

Credit: Instagram

एफसीआई में नौकरी

तीन साल यानी वर्ष 2016 तक यहां नौकरी के बाद वह एफसीआई (FCI) में असिस्टेंट जनरल II के पद के लिए चयनित हुईं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान के भूगोल की पुस्तक में क्या पढ़ाया जाता है, धरती गोल या चपटी जानकर लगाएंगे ठहाके

ऐसी और स्टोरीज देखें