पाकिस्तान के भूगोल की पुस्तक में क्या पढ़ाया जाता है, धरती गोल या चपटी जानकर लगाएंगे ठहाके

Aditya Singh

Jan 6, 2024

​​पाकिस्तान

इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाल बेहाल है।

Credit: istock

महंगाई चरम पर

यहां महंगाई अपने चरम पर है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में गरीबी का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

Credit: istock

फीस में बढ़ोत्तरी

यही कारण है कि शैक्षणिक संस्थानों में फीस में भी काफी बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

Credit: istock

पाकिस्तान में कैसे पढ़ाया जाता है भूगोल

इस बीच लोग लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि पाकिस्तान के भूगोल की पुस्तक में क्या पढ़ाया जाता है।

Credit: istock

जानकर नहीं रुकेगी हंसी

पड़ोसी मुल्क में भूगोल की पुस्तक में क्या पढ़ाया जाता है इसे जानने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

Credit: istock

वीडियो चर्चा में

हाल ही में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मदरसे के एक छात्र का वीडियो काफी चर्चा में था।

Credit: istock

धरती गोल या चपटी

जिसमें वह कहता नजर आ रहा था कि मदरसे में पढ़ाया जाता है कि धरती चपटी है और यह घूमती नहीं है।

Credit: istock

दिन और रात कैसे होता है

इस पर जब उससे पूछा गया कि दिन और रात कैसे होता है, उसने कहा कि सूरज दिन होने पर निकलता है और समय के साथ बढ़ता रहता है।

Credit: istock

शिक्षा व्यवस्था में नहीं कोई सुधार

पाकिस्तान को आजाद हुए भले ही आज वर्षों हो चुके हैं, लेकिन यहां कि शिक्षा व्यवस्था में अभी तक सुधार नहीं हो पाया है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सक्सेसफुल बनने के लिए अपनाएं रतन टाटा की बातें, जीवन को दिशा देंगे उनके ये विचार

ऐसी और स्टोरीज देखें