Jan 6, 2024
इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाल बेहाल है।
Credit: istock
यहां महंगाई अपने चरम पर है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में गरीबी का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
Credit: istock
यही कारण है कि शैक्षणिक संस्थानों में फीस में भी काफी बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
Credit: istock
इस बीच लोग लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि पाकिस्तान के भूगोल की पुस्तक में क्या पढ़ाया जाता है।
Credit: istock
पड़ोसी मुल्क में भूगोल की पुस्तक में क्या पढ़ाया जाता है इसे जानने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
Credit: istock
हाल ही में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मदरसे के एक छात्र का वीडियो काफी चर्चा में था।
Credit: istock
जिसमें वह कहता नजर आ रहा था कि मदरसे में पढ़ाया जाता है कि धरती चपटी है और यह घूमती नहीं है।
Credit: istock
इस पर जब उससे पूछा गया कि दिन और रात कैसे होता है, उसने कहा कि सूरज दिन होने पर निकलता है और समय के साथ बढ़ता रहता है।
Credit: istock
पाकिस्तान को आजाद हुए भले ही आज वर्षों हो चुके हैं, लेकिन यहां कि शिक्षा व्यवस्था में अभी तक सुधार नहीं हो पाया है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स