Jul 22, 2024
लेकिन आज हम जानेंगे कि टॉपर्स परीक्षा में लिखने के लिए क्या स्ट्रेटजी अपनाते हैं, क्योंकि पढ़ने के साथ साथ लिखने के भी टिप्स होते हैं।
Credit: canva
एक अच्छा स्टूडेंट पेपर लिखने से पहले कुछ मिनट लेता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किस क्रम में उसे आंसर करना है।
Credit: canva
तेज दिमाग वाला छात्र सवाल का उत्तर देने से पहले अच्छे से उसे समझता है। सवाल में क्या पूछा गया है, कितना उत्तर देना है इत्यादि।
Credit: canva
टॉपर पूरी तरह से फोकस रहता है, वो प्वॉइंट टू प्वॉइंट लिखता है, ठोस लिखता है, उसे अनावश्यक खींचता नहीं है।
Credit: canva
कॉपी का सुंदर दिखना बहुत जरूरी है, आप जो भी लिखें उसे बिना काटपीट के लिखें। ऐसे में एग्जामिनर भी प्रभावित होता है।
Credit: canva
कॉपी सुंदर दिखे इसके लिए अलाइंमेंट का ध्यान रखिए, जैसे पेज के दोनों तरफ बराबर से जगह छोड़िए, प्रॉपर स्पेस दीजिए।
Credit: canva
कॉपी में अगर आप इलस्ट्रेशन व डायग्राम का सही प्रयोग करेंगे तो यह आपकी छवि को बेहतर बनाएगा, और नंबर पाने के अवसर बढ़ जाएंगे।
Credit: canva
कॉपी चेक करने वाला विद्वान से कम नहीं होगा, ऐसे उसे यह मत दिखाइए कि आपको सब आता है, जितना आता है उतना आंसर करिये लेकिन अच्छे से आंसर करिये।
Credit: canva
संभावना हो तो समय से 5 मिनट पहले पेपर खत्म कर लें, ऐसा करने से आपको रिवाइज का समय मिलेगा, और यह भी नोटिस कर सकेंगे कि कहां छोटी मोटी कमी रह गई है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स