पता चल गया कॉपी लिखने का टॉपर्स सीक्रेट, ऐसे लाते हैं गजब के नंबर

Neelaksh Singh

Jul 22, 2024

टॉपर्स टिप्स

लेकिन आज हम जानेंगे कि टॉपर्स परीक्षा में लिखने के लिए क्या स्ट्रेटजी अपनाते हैं, क्योंकि पढ़ने के साथ साथ लिखने के ​भी टिप्स होते हैं।

Credit: canva

कैसे ​करें आंसर

एक अच्छा स्टूडेंट पेपर लिखने से पहले कुछ मिनट लेता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किस क्रम में उसे आंसर करना है।

Credit: canva

बिहार के लाल का कमाल

सवालों को समझें

तेज दिमाग वाला छात्र सवाल का उत्तर देने से पहले अच्छे से उसे समझता है। सवाल में क्या पूछा गया है, कितना उत्तर देना है इत्यादि।

Credit: canva

दिमाग का दही करने वाली पहेली

फोकस

टॉपर पूरी तरह से फोकस रहता है, वो प्वॉइंट टू प्वॉइंट लिखता है, ठोस लिखता है, उसे अनावश्य​क खींचता नहीं है।

Credit: canva

सुंदरता

कॉपी का सुंदर दिखना बहुत जरूरी है, आप जो भी लिखें उसे बिना काटपीट के लिखें। ऐसे में एग्जामिनर भी प्रभावित होता है।

Credit: canva

अलाइंमेंट

कॉपी सुंदर दिखे इसके लिए अलाइंमेंट का ध्यान रखिए, जैसे पेज के दोनों तरफ बराबर से जगह छोड़िए, प्रॉपर स्पेस दीजिए।

Credit: canva

इलस्ट्रेशन व डायग्राम

कॉपी में अगर ​आप इलस्ट्रेशन व डायग्राम का सही प्रयोग करेंगे तो यह आपकी छवि को बेहतर बनाएगा, और नंबर पाने के अवसर बढ़ जाएंगे।

Credit: canva

भरने के लिए न लिखें

कॉपी चेक करने वाला विद्वान से कम नहीं होगा, ऐसे उसे यह मत दिखाइए कि आपको सब आता है, जितना आता है उतना आंसर करिये लेकिन अच्छे से आंसर करिये।

Credit: canva

आंसर शीट चेक करें

संभावना हो तो समय से 5 मिनट पहले पेपर खत्म कर लें, ऐसा करने से आपको रिवाइज का समय मिलेगा, और यह भी नोटिस कर सकेंगे कि कहां छोटी मोटी कमी रह गई है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गिरगिट रंग कैसे बदलता है? नहीं जानते होंगे असली वजह​

ऐसी और स्टोरीज देखें