Jul 22, 2024
Credit: Canva
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर गिरगिट अपना रंग कैसे बदल लेता है?
एक्सपर्ट के मुताबिक गिरगिट की स्किन ट्रांस्पेरेंट यानी पारदर्शी होती है।
इसकी स्किन के नीचे लाल, पीले और काले रंग के दानेदार पिगमेंट होते हैं।
ये पिगमेंट गिरगिट के शरीर में एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते हैं।
ऐसे में जब गिरगिट की कोशिकाएं सिकुड़ती या फैलती हैं तो इसका रंग बदल जाता है।
इस वजह से गिरगिट जहां भी बैठता है, फिर उसी रंग का दिखाई देने लगता है।
इसके अलावा गिरगिट का रंग आवेग, प्रकाश और तापमान की वजह से भी बदलता है।
ऐसा माना जाता है कि गिरगिट अपनी जरूरत और सुरक्षा के हिसाब से रंग बदलता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स