May 12, 2024
इंडियन रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है।
Credit: Istock
भारत में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेन चलती हैं और लाखों लोग सफर करते हैं।
Credit: Istock
आपने भी की ना कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या बाइक और कार की तरह ट्रेन में भी चाबी लगती है? ट्रेन का इंजन कैसे स्टार्ट होता है।
Credit: Istock
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे दो तरह के इंजन का इस्तेमाल करता है।
Credit: Istock
पहला डीजल इंजन और दूसरा इलेक्ट्रिक यानी बिजली से चलने वाला इंजन
Credit: Istock
बता दें डीजल में एक खास तरह का हैंडल लगा होता है। इसी हैंडल से ट्रेन को ऑन ऑफ किया जाता है।
Credit: Istock
इतना ही नहीं इसी हैंडल से ट्रेन की स्पीड को कम ज्यादा किया जाता है।
Credit: Istock
रेलवे की भाषा में चाबी को जेड पीटी या पैंटो की कहते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स