Oct 10, 2023

​ऐसे पूरा होगा विदेश में नौकरी का सपना, यह एक कोर्स दिलाएगा करोड़ों का पैकज​

अंकिता पांडे

​​सच होगा सपना​

​अगर आप भी विदेश में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह सपना हकीकत में बदल सकता है।​

Credit: iStock

​​सीखनी होगी स्किल​

​विदेश में अच्छी नौकरी के लिए आपको बस एक स्किल सीखनी होगी। ​

Credit: iStock

​​करोड़ों का पैकेज​

​यह स्किल न केवल विदेश में नौकरी दिलाएगी बल्कि इससे आपको करोड़ों की सैलरी भी मिलेगी।​

Credit: iStock

​​​डाटा साइंटिस्ट की डिमांड​

​दरअसल, अमेरिका और कनाडा सहित दुनिया के तमाम देशों में डाटा साइंटिस्ट की काफी डिमांड है।​

Credit: iStock

​​कितनी होती है सैलरी​

​ग्लासडोर के अनुसार, अमेरिका में एक डाटा साइंटिस्ट की एवरेज एनुअल सैलरी 1.20 करोड़ रुपए है।​

Credit: iStock

​​लाखों में सैलरी​

​वहीं, कनाडा में डाटा साइंटिस्ट को 74.5 लाख रुपए का सालाना वेतन मिलता है।​

Credit: iStock

​​विदेश में नौकरी पक्की​

​ऐसे में अगर आप डाटा साइंस से जुड़ा कोई कोर्स करते हैं तो विदेश में करोड़ों का पैकेज मिलना तय है।​

Credit: iStock

​​डाटा साइंटिस्ट का कोर्स​

​12वीं और ग्रेजुएशन के बाद डाटा साइंस में कई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स मौजूद हैं।​

Credit: iStock

​​​करियर को नई दिशा​

​आप अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मैकेनिक की बेटी ने IAS बन रचा इतिहास, जानें कैसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा

ऐसी और स्टोरीज देखें