मैकेनिक की बेटी ने IAS बन रचा इतिहास, जानें कैसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा

कुलदीप राघव

Oct 10, 2023

गरीबी में बीता बचपन

2019 बैच की आईएएस अध‍िकारी रेना जमील ने गरीबी में रहकर अपना मुकाम हासिल किया।

Credit: Instagram

कैसे बनते हैं SDM, जानें सैलरी

पिता मैकेनिक-मां 8वीं पास

रेना के पिता मैकेनिक और मां 8वीं पास हैं और उन्होंने सरकार स्कूल से पढ़कर देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

दूसरे प्रयास में 882वीं रैंक

रेना ने 2014 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की और दूसरे अटेंप्ट में 2016 में 882वीं रैंक पाई। उनका इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस में चयन हो गया।

Credit: Instagram

तीसरे प्रयास में असफल

आईएएस बनने का ख्वाब लेकर रेना ने 2017 में फिर सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन प्रीलिम्स में ही फेल हो गईं।

Credit: Instagram

2018 में 380वीं रैंक

2018 में फिर कुछ दिन छुट्टी लेकर तैयारी की और सिविल सेवा परीक्षा दी। इस बार उनकी 380वीं रैंक और उन्हें आईएएस रैंक‍ मिली।

Credit: Instagram

उर्दू मीडियम की स्टूडेंट

रेना ने आठवीं तक उर्दू मीडियम के स्कूल से पढ़ाई की है। उसी स्कूल से उनकी मां नसीम आरा ने भी आठवीं तक पढ़ाई की थी।

Credit: Instagram

पति हैं आईएएस

रेना के पति रेयाज अहमद भी आईएएस हैं। दोनों एक ही बैच के हैं और पहली मुलाकात जामिया मिल‍िया की आरसीए कोचिंग में हुई।

Credit: Instagram

रेना का करियर

रेना दसवीं तक सरकारी स्कूल से पढ़ीं और 12वीं तक एवरेज स्टूडेंट थीं, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स में उन्होंने कॉलेज टॉप किया। जूलॉजी ऑनर्स से मास्टर्स करते वक्त रेना अपना करियर फॉरेस्ट सर्विस में बनाना चाहती थीं।

Credit: Instagram

लाखों युवाओं की प्रेरणा

वह उन लोगों के लिए आईना हैं जो संसाधनों के अभाव का रोना रोते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं बीके सिस्टर शिवानी, इस नामी कॉलेज से ली है डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें