Sep 21, 2024
किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल सबसे ज्यादा जरूरी होता है।
Credit: Istock
UPSC हो, SSC, कोई और Sarkari Job या कोई भी Exam Preparation परफेक्ट बुक चुनना बहुत जरूरी है।
उन किताबों को सही कहा जा सकता है जो केवल शब्दों को डिकोड करने के बजाय स्टूडेंट्स को पढ़ने में आसान लगे।
कई बार गलत किताबें तैयारी में कारगर साबित नहीं होतीं और बोरियत पैदा करती हैं।
सही किताब चुनने के लिए सबसे पहले कवर, बुक टाइटल और कंटेंट पर एक नजर डालें।
सही किताबों का चयन करते समय इंडेक्स में दिए टॉपिक्स को सिलेबस से मिलान कर लें।
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल के पीछे सैंपल पेपर जरूर चेक कर लें।
कोई बुक पसंद आ जाए तो खरीदने से पहले सब्जेक्ट के टीचर या एक्सपर्ट से जरूर राय ले लें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स