Jun 11, 2024
Credit: Canva
जेईई की परीक्षा दो चरणों में होती है। पहले जेईई मेन्स और फिर जेईई एडवांस्ड एग्जाम होता है।
इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 360 अंकों की हुई थी, जिसमें प्रत्येक पेपर 180 अंक के थे।
ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि जेईई में कितने नंबर लानें पर कौन- सा IIT मिलेगा।
बता दें कि JEE में कैंडिडेट्स की रैंक, मार्क्स और सीट की उपलब्धता के आधार पर ही टॉप IIT में एडमिशन मिलता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के लिए 280 से अधिक नंबर होने चाहिए।
वहीं, 280 से 250 के बीच नंबर लानें पर दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, उपरोक्ट चारों आईआईटी की इलेक्ट्रिकल, खड़गपुर की सीएस की सीट मिलने की संभावना है।
जबकि, 250 से 225 नंबर आने पर बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी की सीएस, मुंबई, दिल्ली, कानपुर की कोर ब्रांच में एडमिशन मिल सकता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स