Jun 11, 2024

ड्रग माफियाओं के बीच खौफ बनी ये लेडी IPS, कम उम्र में UPSC पास

Ravi Mallick

आईपीएस साक्षी वर्मा हिमाचल प्रदेश में पोस्टेड हैं। अपने इलाके में वो लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं।

Credit: Instagram

NEET UG Result पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

साक्षी वर्मा का जन्म साल 1989 में पंजाब के राजपुरा में हुआ था। फिलहाल वो हिमाचल में तैनात हैं।

Credit: Instagram

राजस्थान में नौकरी

पढ़ाई में अव्वल

शुरू से पढ़ाई में अव्वल साक्षी को उनके पिता ने स्कूलों के दिनों से ही UPSC के लिए मोटिवेट किया है।

Credit: Instagram

UPSC का मन

साक्षी ने ग्रेजुएशन पूरा करते ही UPSC करने काम मन बना लिया और तैयारी में लग गईं।

Credit: Instagram

मिली असफलताएं

साक्षी वर्मा को अपने यूपीएससी के 3 प्रयासों में असफलताओं का सामना करना पड़ा।

Credit: Instagram

ऐसे बनीं IPS

साल 2014 में साक्षी वर्मा ने अपने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की और IPS के लिए चुनी गईं।

Credit: Instagram

ड्रग माफियाओं में खौफ

कुल्लू के ड्रग माफियाओं के खिलाफ उन्होंने कई एक्शन लिए हैं।

Credit: Instagram

IPS से शादी

साक्षी वर्मा की शादी आईपीएस से हुई है। उनके पति कार्तिकेय भी उन्हीं के बैच के IPS हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दृष्टि IAS वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाते हैं?​

ऐसी और स्टोरीज देखें