भारत में एक नहीं 5 बार मनाया जाता है नया साल, जानें कब और क्यों

Aditya Singh

Apr 7, 2024

हिंदू नववर्ष

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत की शुरुआत होती है।

Credit: Istock

हिंदू नववर्ष की शुरुआत

इस वर्ष हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत 9 अप्रैल 2024, मगंलवार से होने जा रही है।

Credit: Istock

भारत में कितनी बार मनाया जाता है न्यू ईयर

बता दें भारत में एक नहीं बल्कि 5 बार नया साल मनाया जाता है।

Credit: Istock

सर्वधर्म समभाव की भावना

सर्वधर्म समभाव की भावना भारत के अलावा शायद ही किसी और देश में देखने को मिलती है।

Credit: Istock

यहां जानें कितनी बार न्यू ईयर सेलिब्रेट

यहां आप जान सकते हैं कि भारत में हिंदू नववर्ष के अलावा 4 बार नववर्ष कब कब मनाया जाता है।

Credit: Istock

​ईसाई नववर्ष

ईसाई नववर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है। नया साल मनाने का चलन 1582 ई के ग्रेगेरियन कैलेंडर के बाद हुआ था।

Credit: Istock

​पंजाबी नववर्ष

सिख नानकशाही कैलेंडर के अनुसार 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व के साथ नये साल का आगाज होता है।

Credit: Istock

​पारसी नववर्ष

पारसी लोग 19 अगस्त को नववर्ष मनाते हैं। इतिहासकारों की मानें तो सबसे पहले पारसी नववर्ष शाह जमशेदजी ने मनाया था।

Credit: Istock

​जैन धर्म नववर्ष

जैन नववर्ष की शुरुआत दीपावली के अगले दिन से होती है। इसे वीर निर्वाण संवत कहा जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूर्य ग्रहण कितने प्रकार का होता है? जानें कौन सा सबसे दुर्लभ​

ऐसी और स्टोरीज देखें