Jul 21, 2024
Credit: Canva
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि छिपकलियां दीवार पर कैसे चलती हैं?
दीवार पर चिपकी छिपकलियों को देखकर मन में ये सवाल आना लाजमी है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है।
दरअसल, छिपकली के पैर में बहुत सारे सूक्ष्म रेशे होते हैं, जिन्हें सेटे (Setae) कहते हैं।
हर सेटे में सैंकड़ों सूक्ष्म रोम होते हैं, जो कि स्पेचुले (Spatulae) कहलाते हैं।
ऐसे में जब ये स्पेचुले दीवार के संपर्क में आते हैं तो वंडर वाल्स बल उत्पन्न होता है।
इसी बल की वजह से छिपकली दीवार पर आसानी से चिपकी रह पाती है।
छिपकली का चलने का भी एक तरीका होता है, जिससे उनकी मजबूत पकड़ बनती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स