गलत हैं आप, सब जगह नहीं बोलते Under, जानें सही मतलब

Neelaksh Singh

Jul 21, 2024

उदाहरण 1

मान ​लीजिए एक तकिया के नीचे बोतल रखी है, और आपसे पूछा जाए कि बोतल कहां रखी है? इसे अंग्रेजी में बताइए, तो आप क्या कहेंगे?

Credit: canva

10वीं पास की 44228 वैकेंसी

अनुवाद

आप कहेंगे The bottle is kept under the pillow, जबकि यह गलत आंसर होगा।

Credit: canva

Brain Teaser करें सॉल्व

उदाहरण 2

लेकिन अगर आपसे पूछ लिया जाए कि टेबल के नीचे बोतल रखी है, तो आप क्या अंग्रेजी बनाएंगे?

Credit: canva

अनुवाद

आपका जवाब होगा The Bottle is kept under the Table, इस बार यह सही जवाब है? तो भला यह कैसे हुआ?

Credit: canva

जानें क्या है अंतर

आपको सोच रहे होंगे दोनों वाक्यों में से एक में तकिया था, और दूसरे में टेबल तो एक वाक्य सही और दूसरा गलत कैसे?

Credit: canva

क्या है कारण

इसके पीछे एक बड़ा कारण है, जिसके बारे में अंग्रेजी के कुछ मेधावी छात्र भी आंसर नहीं दे पाएंगे, च​लिए जानते हैं।

Credit: canva

ऐसे समझें

पहले दोनों वाक्यों के बीच में अंतर समझिए, जब बोतल तकिया के नीचे थी तब बोतल तकिया को छू रही थी।

Credit: canva

English Learn

लेकिन जब बोतल टेबल के नीचे होगी, तो टेबल बोतल के उपरी हिस्सा को छू नहीं रहा होगा। जबकि तकिया और बोतल एक दूसरे के टच में थे।

Credit: canva

Beneath का इस्तेमाल

जब कोई आब्जेक्ट ​किसी ऐसी चीज के नीचे हो, जहां दोनों एक दूसरे को छू रहे हों वहां Under नहीं Beneath का इस्तेमाल होता है।

Credit: canva

Under का इस्तेमाल

जब कोई आब्जेक्ट ​किसी ऐसी चीज के नीचे हो, जहां दोनों एक दूसरे को छू नहीं रहे हों वहां Under का प्रयोग किया जाता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दृष्टी IAS वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने समझाया UPSC में आरक्षण का पूरा खेल​

ऐसी और स्टोरीज देखें