Jul 21, 2024
मान लीजिए एक तकिया के नीचे बोतल रखी है, और आपसे पूछा जाए कि बोतल कहां रखी है? इसे अंग्रेजी में बताइए, तो आप क्या कहेंगे?
Credit: canva
आप कहेंगे The bottle is kept under the pillow, जबकि यह गलत आंसर होगा।
Credit: canva
लेकिन अगर आपसे पूछ लिया जाए कि टेबल के नीचे बोतल रखी है, तो आप क्या अंग्रेजी बनाएंगे?
Credit: canva
आपका जवाब होगा The Bottle is kept under the Table, इस बार यह सही जवाब है? तो भला यह कैसे हुआ?
Credit: canva
आपको सोच रहे होंगे दोनों वाक्यों में से एक में तकिया था, और दूसरे में टेबल तो एक वाक्य सही और दूसरा गलत कैसे?
Credit: canva
इसके पीछे एक बड़ा कारण है, जिसके बारे में अंग्रेजी के कुछ मेधावी छात्र भी आंसर नहीं दे पाएंगे, चलिए जानते हैं।
Credit: canva
पहले दोनों वाक्यों के बीच में अंतर समझिए, जब बोतल तकिया के नीचे थी तब बोतल तकिया को छू रही थी।
Credit: canva
लेकिन जब बोतल टेबल के नीचे होगी, तो टेबल बोतल के उपरी हिस्सा को छू नहीं रहा होगा। जबकि तकिया और बोतल एक दूसरे के टच में थे।
Credit: canva
जब कोई आब्जेक्ट किसी ऐसी चीज के नीचे हो, जहां दोनों एक दूसरे को छू रहे हों वहां Under नहीं Beneath का इस्तेमाल होता है।
Credit: canva
जब कोई आब्जेक्ट किसी ऐसी चीज के नीचे हो, जहां दोनों एक दूसरे को छू नहीं रहे हों वहां Under का प्रयोग किया जाता है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स