May 29, 2024

दुनिया का सबसे बड़ा Tree Fruit कौन सा है, वजन कर देगा हैरान

Neelaksh Singh

दुनिया का सबसे बड़ा फल

दुनिया का सबसे बड़ा Tree Fruit कटहल है, जिसे आप अंग्रेजी में Jackfruit नाम से जानते हैं।

Credit: canva

किस पेड़ पर मिलता है कटहल

कटहल 'जैक ट्री आर्टोकार्पस हेटरोफिलस' नाम के पेड़ का फल होता है।

Credit: canva

कटहल का वजन

कटहल विश्व का सबसे बड़ा वृक्ष पर पाए जाने वाला फल है, जिसकी लंबाई दो फुट और वजन 40 पाउंड तक हो सकता है!

Credit: canva

कटहल का स्वाद

इसका स्वाद ​हल्का मीठा होता है और इसका उपयोग कई तरह के व्यंजन बनाने के लिए किया जा सकता है।

Credit: canva

कई फलों का मिश्रण है कटहल

इसका स्वाद सेब, अनानास, आम और केले सहित कई फलों के मिश्रण जैसा होता है।

Credit: canva

कटहल एक पौष्टिक फल

खास बात यह है कि यह बहुत पौष्टिक भी है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं।

Credit: canva

उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाए जाने वाला फल

कटहल दुनिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाने वाला एक विदेशी फल है। यह भारत में ज्यादातर दक्षिणी हिस्सों में पाया जाता है।

Credit: canva

गूदा व फली दोनों खाने योग्य

कटहल का सबसे ज्यादा खाया जाने वाला हिस्सा गूदा या फल की फली है, जो पके और कच्चे दोनों ही अवस्थाओं में खाने योग्य होती है।

Credit: canva

कटहल में पोषक तत्व

कटहल में ढेर सारे फाइबर, विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट के अलावा मध्यम मात्रा में कैलोरी भी होती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: ​UPSC में CSAT क्या होता है, पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर​