May 29, 2024

​UPSC में CSAT क्या होता है, पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर​

Ankita Pandey

​​राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा​

​यूपीएससी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है।​

Credit: Canva

​यूपीएससी के तहत सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड होता है।​

Credit: Canva

UPSC Job Vacancy 2024

​​16 जून को होगी परीक्षा​

​इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 (रविवार) को किया जाएगा।​

Credit: Canva

​​​यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम​

​यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में जनरल स्टडी और जनरल स्टडी 2 (CSAT) का दो पेपर होता है।​

Credit: Canva

​​CSAT का पेपर​

​CSAT यानी Civil Services Aptitude Test को साल 2011 में लॉन्च किया गया था। यह एक क्वालिफाइंग पेपर है। ​

Credit: Canva

​​जीएस पेपर 2​

​जीएस II यानी CSAT में 200 अंकों के 80 सवाल होते हैं और इस हल करने के लिए दों घंटे का समय मिलता है।​

Credit: Canva

​​CSAT पासिंग मार्क्स​

​यूपीएससी प्रीलिम्स जीएस II (CSAT) में पास होने के लिए 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है। ​

Credit: Canva

​​जीएस पेपर 1 ​

​वहीं, जीएस पेपर 1 में 200 अंकों के 100 सवाल होते हैं, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।​

Credit: Canva

​​निगेटिव मार्किंग का प्रावधान​

​ध्यान रहे कि दोनों ही पेपर में गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लंदन के जिस कॉलेज में सचिन तेंदुलकर की बेटी ने गाड़ा झंडा, जानें कितनी है उसकी फीस

ऐसी और स्टोरीज देखें