Sep 16, 2023
भारी भरकम हवाई जहाज एक किलोमीटर चलने में कितना इंधन इस्तेमाल करता है, इसका जवाब जानकर आपको जरूर हैरानी होगी।
Credit: Pixabay/BCCL
क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज कितना माइलेज देता है।
Credit: Pixabay/BCCL
जहाज भी ईंधन से चलता है तो ऐसे में ये जानना जरूरी है कि हवाई जहाज एक लीटर में कितनी दूरी तय करता है। यूपीएससी में ये सवाल पूछा जा चुका है।
Credit: Pixabay/BCCL
एक रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग 747 के जैसे विमान 1 लीटर में 0.8 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। यह विमान 12 घंटे के सफर के दौरान 172,800 लीटर का इंधन खर्च करता है।
Credit: Pixabay/BCCL
बोइंग 747 एक किलोमीटर में 12 लीटर इंधन खर्च करता है।
Credit: Pixabay/BCCL
जहाज में ईंधन के रूप में एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ का इस्तेमाल होता है।
Credit: Pixabay/BCCL
बोइंग 747 विमान 500 यात्रियों को 12 लीटर इंधन में लगभग 1 किलोमीटर का सफर कराता है।
Credit: Pixabay/BCCL
भारतीय बाजार में हवाई जहाज के ईंधन की कीमत एक लाख 12 हजार रुपये किलो लीटर से ज्यादा है।
Credit: Pixabay/BCCL
बोइंग 747 विमान एक कार्गो परिवहन और विशाल व्यावसायिक विमान है। इसे जंबो जेट या आसमान की रानी भी कहा जाता है।
Credit: Pixabay/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स