चित्र में एक दुकान दिखाई गई है, जो कि किसी मॉल के अंदर की लग रही है। यहां काफी चहल पहल भी है। आपको इस चित्र में आधे मिनट में छिपे हुए अंग्रेजी के 5 शब्द खोजने हैं।
Credit: social-media
ब्रेन गेम
ब्रेन गेम को हल करने के लिए आपको बाज जैसी नजर की जरूरत है, क्योंकि पांचों शब्द सामने हैं, लेकिन उन्हें आसानी से ढूंढना आसान नहीं है।
Credit: social-media
बन जाएंगे जीनियस
हम दावे के साथ कह सकते हैं कि कोई जीनियस ही इस ब्रेन गेम को निर्धारित समय में पूरा कर सकता है, ध्यान रहे पांचों शब्द अंग्रेजी के हैं।
Credit: social-media
दिमाग व नजरों में चाहिए तालमेल
इस ब्रेन गेम का स्तर थोड़ा कठिन है, लेकिन तभी तो दिमाग व नजरों में कितना तालमेल है, इसकी पहचान हो सकेगी।
Credit: social-media
5 नहीं 4 शब्द खोजिए
फिलहाल गेम की कठिनाई को देखते हुए कह रहे हैं कि आप अगर 5 में से कोई चार शब्द भी खोज लेते हैं, तो भी आप किसी जीनियर से कम नहीं हैं।
Credit: social-media
कोई ट्रिक नहीं आएगी काम
इस तरह ब्रेन गेम इंटरनेट पर काफी पसंद किए जाते हैं, क्योंकि इनमें दिमाग लगाना होता है, ऐसे में हर कोई ट्रिक काम नहीं आती है।
Credit: social-media
कौन होगा गेम विनर
अगर आपने 5 में से 4 शब्द भी ढूंढ लिए हैं, तो मानना पड़ेगा आप इस गेम के विनर हैं, क्योंकि अभी तक ऐसा कोई जवाब नहीं मिला जिसमें 4 शब्द भी ढूंढे जाने की बात कही गई हो
Credit: social-media
दोस्तों से करें शेयर
ब्रेन गेम में पास हुए या फेल? लेकिन इतना पक्का है मजा आया होगा। अब इसे दोस्तों से शेयर करें और जानें कि उन्होंने कितनी देर में इसमें छिपे शब्दों को ढूंढ निकाला है।
Credit: social-media
आंसर
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शिक्षा मंत्री ने शुरू किया IIT में सस्ता ऑनलाइन कोर्स