Feb 14, 2024
Credit: Instagram
देश के लाखों यूपीएससी एस्पिरेंट्स एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनने का सपना देखते हैं।
कई बार लोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग भी करते हैं।
जब बात हो यूपीएससी कोचिंग की तो सबसे पहले नाम दृष्टि IAS कोचिंग का आता है।
इस कोचिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना डॉ विकास दिव्यर्कीति ने 1 नंवबर 1999 को की थी।
दृष्टि IAS कोचिंग ने देश को IPS मनोज शर्मा जैसे कई बड़े अधिकारी दिए हैं।
फीस की बात करें तो यहां जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस 1 लाख बताई जाती है।
जबकि जीएस फाउंडेसन कोर्स के साथ टेस्ट सीरीज (प्रीलिम्स और मेन्स) की फीस 1 लाख 15 हजार रुपए तक है।
वहीं, जीएस फाउंडेशन के साथ CSATऔर ऑप्शनल सब्जेक्ट, एस्से, जनरल इंग्लिश और टेस्ट सीरीज की कुल फीस लगभग 1 लाख 80 हजार बताई जाती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स