किस सब्जी के नाम में आता है देश, भाषा और जिला

नीलाक्ष सिंह

Feb 14, 2024

ट्रेंडिंग क्विज

इस Trending Quiz का जवाब कोई बढ़िया IQ वाला ही दे सकता है, फिर चाहे वो छोटा हो बड़ा।

Credit: canva

Board Exam Tips in Hindi

हर घर खाते हैं यह सब्जी

यह भारत में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जियों में एक है। बेहद कॉमन है, और हर घर में खाई जाती है।

Credit: canva

सिर पकड़ने को मजबूर

कई लोग इस सवाल को सुनकर सिर पकड़ने को मजबूर हैं, लेकिन आंसर सुझाई नहीं दे रहा है। चलिए हिंट भी देख लीजिए।

Credit: canva

हिंट

यह न सिर्फ कॉमन है, बल्कि इसे कई तरीके जैसे सूखी, मसालेदार, हल्की लुटपटी व अन्य तरीके से भी बनाया खाया जाता है।

Credit: canva

कितना है IQ

अगर अब भी आंसर न आ रहा हो तो एक बार आसपास किसी से पूछ कर देखिए, शायद उनका IQ ज्यादा हो।

Credit: canva

किस सब्जी में है देश भाषा व जिला

एक ऐसी सब्जी, जिसमें एक देश का नाम छिपा है, एक जिले का नाम छिपा है और एक भाषा का नाम भी छिपा है।

Credit: canva

एक शब्द का है आंसर

इसका नाम एक शब्द का है, और दिखने में यह हरी है, लेकिन इसे हरी सब्जियों में गिना नहीं जाता है। चलिए आंसर देखें

Credit: canva

जवाब

भिंडी

Credit: canva

भिंडी में देश भाषा व जिला

भिंडी में देश (HIND), भाषा (HINDI) और जिला (BHIND) तीनों आता है।​

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की इकलौती नदी जिसका पानी रहता है गर्म, जानें कहां बहती है ये

ऐसी और स्टोरीज देखें