Jul 2, 2024
COOBER PEDY ऑस्ट्रेलिया में है। यह पूरा का पूरा कस्बा धरती के नीचे बड़ी व्यवस्थित तरीके से बना है।
Credit: TNN
आप अगर इस जगह पहुंच गए तो आपको धरती समतल नजर आएगी या मिट्टी के टीले नजर आएंगे और भनक भी नहीं लगेगी कि धरती के भीतर एक कस्बा है।
Credit: TNN
धरती के नीचे के हिस्से को पाताल न कहा जाए तो क्या कहा जाए, लेकिन जन्नत इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह बेहद सुंदर और अलीशान तरीके से बना है।
Credit: TNN
धरती के भीतर होने की वजह से जहां उपर का तापमान 45 डिग्री या अधिक होता है, वहीं इस कस्बे का तापमान 20 से 25 डिग्री तक होता है।
Credit: TNN
सर्दियों न हीटर की जरूरत होती है और गर्मियों न एसी की जरूरत होती है, इसलिए यहां के लोगों के लिए यह जन्नत जैसा है।
Credit: TNN
COOBER PEDY में भूगर्भ में सिनेमा घर भी मिलेगा, बीयर बार, मॉल, होटल, स्पा, कैशिनो और म्यूजियम भी है।
Credit: TNN
यहां मौजूद घरों में जाने का एंट्रेंस जमी पर बना है।
Credit: TNN
यहां ओपल (एक तरह का रत्न) की खदाने थी, और इस खदानों के खाली हो जाने के बाद लोगों ने इन खाली जगहों पर घर बसा लिया।
Credit: TNN
यहां हॉलिवुड की फिल्में भी बनती हैं, साथ ही साथ अपनी सुंदरता की वजह से पर्यटक भी खूब आना पसंद करते हैं।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स