पाताल लोक में है COOBER PEDY नाम का गांव, दिखता है जन्नत जैसा

Neelaksh Singh

Jul 2, 2024

कहां है COOBER PEDY

COOBER PEDY ऑस्ट्रेलिया में है। यह पूरा का पूरा कस्बा धरती के नीचे बड़ी व्यवस्थित तरीके से बना है।

Credit: TNN

UP बोर्ड में 6 नहीं 10 सब्जेक्ट की होगी पढ़ाई

धरती के नीचे बसी है दुनिया

आप अगर इस जगह पहुंच गए तो आपको धरती समतल नजर आएगी या मिट्टी के टीले नजर आएंगे और भनक भी नहीं लगेगी कि धरती के भीतर एक कस्बा है।

Credit: TNN

10वीं पास के लिए सबसे बढ़िया नौकरी

बेहद सुंदर और अलीशान

धरती के नीचे के हिस्से को पाताल न कहा जाए तो क्या कहा जाए, लेकिन जन्नत इसलिए कहा जाता है ​क्योंकि यह बेहद सुंदर और अलीशान तरीके से बना है।

Credit: TNN

न हीटर न एसी की जरूरत

धरती के भीतर होने की वजह से जहां उपर का तापमान 45 डिग्री या अधिक होता है, वहीं इस कस्बे का तापमान 20 से 25 डिग्री तक होता है।

Credit: TNN

आसमान नहीं धरती के नीचे है जन्नत

सर्दियों न हीटर की जरूरत होती है और गर्मियों न एसी की जरूरत होती है, इसलिए यहां के लोगों के लिए यह जन्नत जैसा है।

Credit: TNN

COOBER PEDY एक पूरा शहर

COOBER PEDY में भूगर्भ में सिनेमा घर भी मिलेगा, बीयर बार, मॉल, होटल, स्पा, कैशिनो और म्यूजियम भी है।

Credit: TNN

कहां से होती है एंट्रेंस

यहां मौजूद घरों में जाने का एंट्रेंस जमी पर बना है।

Credit: TNN

इतिहास

यहां ओपल (एक तरह का रत्न) की खदाने थी, और इस खदानों के खाली हो जाने के बाद लोगों ने इन खाली जगहों पर घर बसा लिया।

Credit: TNN

पर्यटकों की खास पसंद

यहां हॉलिवुड की फिल्में भी बनती हैं, साथ ही साथ अपनी सुंदरता की वजह से पर्यटक भी खूब आना पसंद करते हैं।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हरियाणा में 1500 ऑपरेटर की भर्ती, 12वीं पास को मिलेगी नौकरी

ऐसी और स्टोरीज देखें