Dec 19, 2023
चाणक्य की कुछ सीख ऐसी हैं, यदि उसे जीवन में उतार ली जाएं तो सफलता की शत-प्रतिशत गारंटी मिल सकती है।
Credit: Instagram/BCCL
चाणक्य ने हमेशा दूसरों से सीख लेने की सलाह दी है। उनका कहना था कि दूसरों की गलतियों से इंसान को सीखना चाहिए, क्योंकि अपनी गलतियों से इंसान जब तक सीखता है तो उसकी आयु और समय दोनों नष्ट हो जाते हैं।
Credit: Instagram/BCCL
कुछ अलग करने के लिए नए प्रयोग से कभी नहीं डरना चाहिए। प्रगति के लिए हमेशा खुद आगे बढ़कर काम करना चाहिए।
Credit: Instagram/BCCL
हमेशा वर्तमान को सोच कर चलना चाहिए। भूत और भविष्य को सोचना इंसान को हार का सामना कराता है।
Credit: Instagram/BCCL
किसी काम करने से पहले यह जरूर सोचें कि आपको पहली ही बार में सफलता पानी है, लेकिन सफलता न मिले तो हार मान कर या हताशा में काम बिलकुल नहीं छोड़ना चाहिए।
Credit: Instagram/BCCL
ऐसे व्यक्ति से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए जो खुद से स्तर से या तो बहुत ऊंचा हो या बहुत नीचा।
Credit: Instagram/BCCL
असफलता के बाद दोबारा दोगुनी ताकत से लक्ष्य को पाने के लिए जुट जाना चाहिए। लक्ष्य को पाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी करनी चाहिए।
Credit: Instagram/BCCL
चाणक्य कहते हैं कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है।
Credit: Instagram/BCCL
लक्ष्य हासिल ना हो जाए, तब तक मन का भटकाव ना हो।
Credit: Instagram/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स