यूपी बिहार नहीं यह है भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य

नीलाक्ष सिंह

Dec 19, 2023

चावल उत्पाद के मामलें में भारत नंबर 2

भारत में चावल का उपभोग इतना ज्यादा किया जाता है कि सबसे ज्यादा चावल उत्पाद करने वालों देशों की सूची में हम दूसरे नंबर पर हैं।

Credit: canva

चावल उत्पाद के मामले में चीन नंबर 1

बता दें, दुनिया में सबसे ज्यादा चावल भारत के पड़ोसी देश चीन में पैदा किया जाता है, जबकि दूसरे नंबर पर भारत है।

Credit: canva

किस राज्य में है चावल की सबसे अधिक खेती

लेकिन सवाल है कि भारत के किस राज्य में सबसे अधिक चावल की पैदावार की जाती है।

Credit: canva

हिंट

ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडया पर कमेंट में यूपी बिहार में से किसी एक को बताया है, जबकि ज्यादातर ने बिहार बताया है।

Credit: canva

यूपी नहीं है आंसर

लेकिन जानकर हैरानी होगी कि यूपी जनसंख्या में तो नंबर 1 राज्य है, लेकिन चावल उत्पाद के मामले में नहीं।

Credit: canva

बिहार नहीं है आंसर

यहां तक ​कि बिहार में भी सबसे ज्यादा चावल की पैदावार नहीं की जाती है, तो आखिर सही जवाब क्या है? अगले पेज पर देखिए

Credit: canva

जवाब

पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल भारत में सबसे अधिक चावल उत्पादक राज्य है, जो कि कई मिलियन मीट्रिक टन में चावल की पैदावार करता है।

Credit: canva

चावल की खास किस्में

यह राज्य चावल की कई खास किस्मों के लिए जाना जाता है, जिनमें सरस्वती, जामिनी और जलप्रभा शामिल हैं।

Credit: canva

चावल पैदा करने वाले प्रमुख जिले

पश्चिम बंगाल भारत के कुल चावल का 13% से अधिक उत्पादन करता है, जिसमें बर्दवान, मुर्शिदाबाद और नादिया शीर्ष चावल उत्पादक जिले हैं।

Credit: canva

चावल की खेती पर निर्भर है अर्थव्यवस्था

भारत में सबसे अधिक चावल उत्पादक राज्य होने के नाते, पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था चावल की खेती पर अत्यधिक निर्भर है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक क्लिक पर डाउनलोड करें बिहार बोर्ड की डेटशीट, देखें विषयवार परीक्षा की तारीख

ऐसी और स्टोरीज देखें