Feb 7, 2024

​​क्या UPSC एस्पिरेंट्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं SSC? जानें डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जवाब​

अंकिता पांडे

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।​

Credit: iStock

UPSC Notification 2024

​​सालों की मेहनत​

​देश के लाखों यूपीएससी एस्पिरेंट्स इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए सालों मेहनत करते हैं।​

Credit: iStock

​​​IAS और IPS का पद​

​हालांकि, कुछ ही लोग यूपीएससी क्रैक कर आईएएस व आईपीएस का पद हासिल कर पाते हैं।​

Credit: iStock

​​दिक्कतों का सामना​

​लेकिन जो यूपीएससी एस्पिरेंट्स परीक्षा क्लियर नहीं कर पाते, उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।​

Credit: iStock

​​एसएससी की तैयारी​

​कई बार ऐसे लोग यूपीएससी में असफल होने के बाद एसएससी क्रैक करने की तैयारी में लग जाते हैं।​

Credit: iStock

​​डॉ विकास दिव्यर्कीति का जवाब​

​हालांकि, दृष्टि IAS फाउंडर डॉ विकास दिव्यर्कीति की मानें तो यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए एसएससी क्रैक करना आसान नहीं है।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी एग्जाम का लेवल​

​उनका कहना है कि एसएससी या इस लेवल की अन्य भर्ती परीक्षाओं में यूपीएससी वाले लेवल की जरूरत नहीं होती। ​

Credit: Instagram

​​आसान नहीं एसएससी​

हालांकि, यूपीएससी की तैयारी करने के बाद एसएससी भर्ती परीक्षा पास करना भी आसान नहीं होता है।​

Credit: Instagram

​​दोनों परीक्षाओं में अंतर​

​दरअसल, दोनों ही परीक्षाएं अलग-अलग तरह की होती हैं। वहींं, इन दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के नेचर में काफी अंतर होता है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया के 10 सबसे कठिन विषय, एक भी पढ़ लिया तो लाइफ सेट​

ऐसी और स्टोरीज देखें