क्या कोई चीज प्रकाश से भी तेज भाग सकती है

शिशुपाल कुमार

Nov 5, 2023

अगर कहा जाए कि कोई चीज या किसी की रफ्तार प्रकाश से भी तेज है तो लोग हंसने लगेंगे

Credit: pixabay

तारे से आया धरती पर पानी

हर कोई जानता है कि इससे किसी की रफ्तार तेज नहीं है

Credit: pixabay

आइंस्टाइन के सापेक्षता के सिद्धांत के मुताबिक ऐसा मुमकिन ही नहीं है

Credit: wikipedia

अगर ऐसा होता है तो भौतिक विज्ञान के कई नियमों को बदलना होगा

Credit: wikipedia

लेकिन एक स्विस वैज्ञानिक एंतोनियो एरेडिटाटो की रिपोर्ट ने सबको चौंका कर रख दिया है

Credit: pixabay

एंटोनियो का दावा था कि न्यूट्रिनो के कुछ कणों ने प्रकाश से भी तेज रफ्तार से दूरी तय की थी

Credit: wikipedia

एंटोनियों को अपने दावे पर काफी भरोसा था, हालांकि उन्होंने अपने डाटा की जांच भी करवाई

Credit: pixabay

जिसके बाद पता चला एक तार में गड़बड़ी की वजह से गलत डाटा प्राप्त कर लिए थे

Credit: pixabay

जिसके कारण वेज्ञानिकों को लगा कि न्यूट्रिनो की गति प्रकाश की रफ़्तार से ज्यादा थी

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया का पहला तैरता हुआ होटल, इन अजीबो गरीब कारण से हुआ बंद​

ऐसी और स्टोरीज देखें