Nov 5, 2023
इस होटल का नाम हेगुमगांग (Hotel Haegumgang) है। यह वाकई एक तैरता हुआ होटल है।
Credit: sensesatlas
Haegumgang का परिचालन ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में शुरू हुआ, 1989 में इसे वियतनाम ले जाया गया और फिर 1998 और 2023 के बीच उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर माउंट कुमगांग में डॉक है।
Credit: sensesatlas
डॉक का मतलब बंदरगाह पर खड़ा करना होता है। अब यह होटल नहीं चलता है, और उत्तर कोरिया के बंदरगाह के पास खस्ता हालत में खड़ा है।
Credit: sensesatlas
कुछ भी हो, दुनिया के पहले तैरते हुए होटल का तमगा Hotel Haegumgang के पास है। दुनिया का पहला तैरता होटल अब ऑस्ट्रेलिया से करीब 10,000 मील दूर खड़ा है।
Credit: sensesatlas
यह एक पांच सितारा होटल हुआ करता था, जिसमें कुल 176 कमरे थे और यहां 350 से ज्यादा मेहमानों को रोकने की व्यवस्था थी।
Credit: sensesatlas
यह होटल चंद साल ही चल पाया।, इसका कारण था समुद्र की लहरें हमेशा एक जैसी न होना, समुद्री थपेड़े होटल का हिला देती थी, जिसे होटल झेल नहीं पा रहा था।
Credit: sensesatlas
यही नहीं इसके मेहमानों को सीसिकनेस नाम की बीमारी होने लगी। इसके अलावा यहां एक क्राइम की भी खबर रिपोर्ट की गई, जिसके बाद इस शानदार होटल को बंद कर दिया गया।
Credit: sensesatlas
यहां एक नाइट क्लब, दो रेस्तरां, एक टेनिस कोर्स, हेलीपैड, एक शोध प्रयोगशाला, एक पुस्तकालय और एक दुकान थी जहां से आप डाइविंग गियर खरीद सकते थे।
Credit: sensesatlas
इस होटल को 1998 में उत्तर कोरिया ने खरीद लिया और मांउट कुमगैंग के पास के समुद्र में खड़ा किया ताकि विदेशी पर्यटक इसे देखने आएं, हालांकि ऐसा खास फर्क नहीं आया।
Credit: sensesatlas
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स