​रीजनिंग के खिलाड़ी बताएं 'आपके मामा के भाई की मम्मी आपकी क्या लगेंगी?​

नीलाक्ष सिंह

Nov 30, 2023

​लॉजिकल रीजनिंग का सवाल​

आपको मालूम होगा इस तरह के सवाल अक्सर लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में पूछे जाते हैं, इन्हें आपको 5 सेकंड में सॉल्व करना होगा।

Credit: canva

​निर्धारित समय में देना है जवाब​

रीजनिंग जैसी परीक्षा देते समय समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि निर्धारित समय में ऐसे तमाम सवालों का जवाब देना होता है।

Credit: canva

​5 सेकंड है आपके पास​

इसलिए आपको यहां 5 सेकंड में बताना है आपके मामा के भाई की मम्मी आपकी क्या लगेंगी?

Credit: canva

​प्रतियोगी परीक्षा की कितनी की है तैयारी​

प्रतियोगी परीक्षा की कितनी की है तैयारी आज इस सवाल से पता चल जाएगा। सा​थ ही आप भी अपने दिमाग का परीक्षण कर सकेंगे।

Credit: canva

​ब्लड रिलेशन टॉपिक का सवाल​

बता दें, लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 'ब्लड रिलेशन' नाम के टॉपिक से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं।

Credit: canva

​लॉजिक से आएगाआंसर​

इस सेक्शन में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं तो होते तो आसान हैं लेकिन उनके आंसर तक पहुंचना कई बार मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि इसमें लॉजिक लगाना होता है।

Credit: canva

​एसआई की परीक्षा में आया सवाल​

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, एक राज्य की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में यह सवाल पूछा जा चुका है।

Credit: canva

​क्या है आंसर​

आप भी ट्राई करें, और अपना जवाब आखिरी पेज पर दिए गए आंसर से मैच करें।

Credit: canva

​आंसर​

मामा का भाई भी मामा ही होगा। यानी मामा के भाई की मम्मी आपकी नानी लगेंगी। क्योंकि मां, मौसी और मामा की मम्मी नानी होती हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन से बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें