Nov 30, 2023
आपको मालूम होगा इस तरह के सवाल अक्सर लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में पूछे जाते हैं, इन्हें आपको 5 सेकंड में सॉल्व करना होगा।
Credit: canva
रीजनिंग जैसी परीक्षा देते समय समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि निर्धारित समय में ऐसे तमाम सवालों का जवाब देना होता है।
Credit: canva
इसलिए आपको यहां 5 सेकंड में बताना है आपके मामा के भाई की मम्मी आपकी क्या लगेंगी?
Credit: canva
प्रतियोगी परीक्षा की कितनी की है तैयारी आज इस सवाल से पता चल जाएगा। साथ ही आप भी अपने दिमाग का परीक्षण कर सकेंगे।
Credit: canva
बता दें, लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 'ब्लड रिलेशन' नाम के टॉपिक से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं।
Credit: canva
इस सेक्शन में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं तो होते तो आसान हैं लेकिन उनके आंसर तक पहुंचना कई बार मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि इसमें लॉजिक लगाना होता है।
Credit: canva
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, एक राज्य की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में यह सवाल पूछा जा चुका है।
Credit: canva
आप भी ट्राई करें, और अपना जवाब आखिरी पेज पर दिए गए आंसर से मैच करें।
Credit: canva
मामा का भाई भी मामा ही होगा। यानी मामा के भाई की मम्मी आपकी नानी लगेंगी। क्योंकि मां, मौसी और मामा की मम्मी नानी होती हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स