Mar 18, 2024
यदि सही समय पर इनकी तैयारी की जाए, तो पास होने की छोड़िए इन परीक्षाओं को टॉप भी किया जा सकता है।
Credit: canva
लेकिन तैयारी में समन्वय बैठाना टेढ़ी खेरी से कम नहीं है, लेकिन इस कठिन काम को कर दिखाया बिहार की कल्पना कुमारी ने
Credit: canva
कल्पना कुमारी ने 2018 में बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में टॉप किया था, इसके बाद उन्होंने नीट UG प्रवेश परीक्षा में भी टॉप किया।
Credit: canva
टॉप करने का सिलसिला यहीं नहीं रुका, इसके बाद उन्होंने नीट प्रवेश परीक्षा में भी टॉप कर दिखाया।
Credit: canva
बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर कल्पना कुमारी बिहार के शिवहर जिले से हैं, उन्होंने 500 में से 434 मार्क्स हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया था।
Credit: canva
इसके बाद नीट परीक्षा 2018 के रिजल्ट में कल्पना ने 720 में से 691 अंक हासिल किए थे। इस दौरान उनका पर्सेंटाइल 99.999921 था।
Credit: canva
इसके बाद एम्स प्रवेश परीक्षा में उनकी 72वीं रैंक आई थी।
Credit: canva
कल्पना ने कहा कि पढ़ाई के दौरान पूरा फोकस करती थी, किसी से कोई मतलब नहीं रखती थी। जब जब निराश हुई तो परिवार वालों ने हौसला बढ़ाया।
Credit: canva
कल्पना ने मीडिया में बताया कि दिन-रात 13 घंटे तैयारी करती थी। दिल्ली आकर कोचिंग ली तो कभी सेल्फ स्टडी पर निर्भर रही। इसके अलावा सोशल मीडिया से दूर रहीं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स