Aug 22, 2023
उदाहरण से समझते हैं — अब मानिये किसी देश में 100 लोग हैं, उनमें हिंदुओं की संख्या 60 है तो वहां 60 प्रतिशत हिंदू धर्म को मानने वाले लोग हैं।
Credit: canva
इसी तरह आपको बता दें, प्रतिशत के मामले में सबसे ज्यादा हिंदू भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य नेपाल में है।
Credit: canva
कुल आबादी में प्रतिशत के हिसाब से देखें, तो नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं, यहां की कुल आबादी में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग हिंदू धर्म के हैं।
Credit: canva
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स की ओर से पब्लिश हुई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि साल 2021 की जनगणना के हिसाब से नेपाल में 81.19 फीसदी लोग हिंदू हैं।
Credit: canva
किसी भी देश में रहने वाले हिंदू धर्म की तुलना में भारत में हिंदूओं की संख्या भले सबसे अधिक है, लेकिन प्रतिशत के मामले में नेपाल सबसे आगे है।
Credit: canva
प्रतिशत के मामले में भारत नंबर दो पर है, यहां कुल आबादी का 78 से 79 प्रतिशत हिंदू है, हालांकि 2011 के बाद से जनगणना न होने की वजह से नया डाटा नहीं आया है।
Credit: canva
प्रतिशत के मामले में मॉरिशस भी पीछे नहीं है, यहां की कुल आबादी का 48 फीसदी से ज्यादा हिंदू धर्म है।
Credit: canva
भारत और नेपाल के अलावा भी कई हिंदू राष्ट्र हैं, जिनके बारे में हमें सही से नहीं पता है। लेकिन फिजी में 27.9 और गुयाना में 23.3 फीसदी हिंदू है।
Credit: canva
बांग्लादेश में 10 फीसदी से कम, श्रीलंका में 13 फीसदी से कम और कतर में 15 फीसदी, भूटान में 22 फीसदी के आसपास हिंदू धर्म के लोग रहते हैं।
Credit: canva
वर्तमान में भारत और नेपाल दो ही ऐसे देश हैं, जहां की बहुसंख्यक हिंदू है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स