प्ले स्कूल चुनते समय इन सुविधाओं के बारे में जरूर कर लें पता, वरना हो जाएगी गलती

Neelaksh Singh

Apr 26, 2024

प्ले स्कूल में एडमिशन

आइये जानें प्ले स्कूल में एडमिशन के समय​​ किन बातों का विशेष तौर पर पता कर लेना बुद्धिमानी हो सकती है।

Credit: canva

केवीएस में एडमिशन कैसे मिलता है?

बच्चों की सुरक्षा

सबसे पहले माता पिता को प्ले स्कूल अच्छे से देख या घूम लेना चाहिए, ताकि आप संतुष्ट हो सकें कि आपका बच्चा यहां निर्धारित एरिये भर में रहेगा, यहां से बाहर अपने आप नहीं जा पाएगा।

Credit: canva

वॉल कुशन

दीवारो पर बच्चों की हाइट तक कुशन लगा दिए जाते हैं, ताकि कभी भी कोई भी बच्चा दीवार से टकराकर चोट न खाए।

Credit: canva

डोर सिक्योर

अक्सर छोटे बच्चों की उंगली दरवाजे के बीच में आने की जोखिम होता है, ऐसे में डोर सिक्योर से उस एरिया को कवर कर दिया जाता है, जहां उंगली फसने का डर रहता है।

Credit: canva

लकड़ी की फर्श या फ्लोरिंग

प्ले स्कूल में यदि लकड़ी की फर्श है तो य​ह एक अच्छी बात है क्योंकि यहां बच्चे शुरू में एक दूसरे को अनजाने में धक्का से सकते हैं, जिससे पक्की फर्श पर गिरने का जोखिम नहीं रहेगा।

Credit: canva

प्ले एरिया

प्ले स्कूल में प्ले एरिया होना काफी जरूरी प्वॉइंट है, यही नहीं प्ले स्कूल में इनडोर के साथ आउटडोर प्ले एरिया भी होना चाहिए, ताकि बच्चा घर से बढ़कर यहां माहौल पा सके।

Credit: canva

वेलकम एक्टिविटी

प्ले स्कूल के बच्चे इतने छोटे होते हैं कि यह स्कूल पहुंचते ही रोने लगने हैं, ऐसे में वेलकम एक्टिविटी जैसे रोजाना प्रोग्राम होने चाहिए, ताकि बच्चा आते ही यहां एन्जॉय करने लगे।

Credit: canva

ब्रेन गेम

जाहिर है प्ले स्कूल में तरह तरह के टॉय ​यानी खिलौने होंगे, लेकिन वहां पर ब्रेन गेम भी होने चाहिए, जैसे ब्लॉक्स। इससे बच्चे का माइंड तेज हो सकता है।

Credit: canva

वैन की सुविधा

प्ले स्कूल में माता पिता खुद ही अपने बच्चे को छोड़ना या लेने जाना पसंद करते हैं, लेकिन इमर्जेंसी के लिए वहां वैन की सुविधा होनी चाहिए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जितना ज्यादा साफ करोगे उतना ही काला हो जाएगा? इंटरव्यू में पूछा गया सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें