Jun 4, 2024
एल्बर्ट आइंस्टीन 20वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली फिजिसिस्ट में से एक थे।
Credit: Canva
आइंस्टीन को उनके अविष्कारों के लिए नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
आइंस्टीन का दिमाग औरों से बहुत अलग और तेज था। उनका IQ सबसे तेज माना जाता था।
रिपोर्ट्स की मानें तो आइंस्टीन का IQ 160 के आस-पास था। हालांकि, इसका कोई सबूत मौजूद नहीं है।
आपको शायद जानकर हैरानी होगी लेकिन आइंस्टीन की मृत्यु के बाद उनका दिमाग चुरा लिया गया था।
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के एक पैथोलॉजिस्ट डॉ. थॉमस स्टोल्ट्ज हार्वे ने आइंस्टीन का दिमाग चुरा लिया था।
हालांकि, बाद में उन्होंने आइंस्टीन के बेटे हंस अल्बर्ट से दिमाग को अपने पास रखने की अनुमति हासिल कर ली।
हार्वे ने आइंस्टीन का दिमाग लगभग 20 साल तक छुपाकर रखा और उसपर शोध किया।
हार्वे के पहले रिसर्च पेपर में दावा किया गया कि आइंस्टीन का दिमाग 2 प्रकार की कोशिकाओं न्यूरॉन्स और ग्लिया के असामान्य अनुपात से बना था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स