Jan 2, 2024

​कितनी है अवध ओझा सर की कोचिंग फीस, जानें कैसे कर सकते हैं ज्वाइन​

अंकिता पांडे

​यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे एस्पिरेंट्स के बीच अवध ओझा एक जाना माना नाम हैं।​

Credit: Instagram

CTET Admit Card 2024

​अवध ओझा सर यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता पोस्ट ऑफिस में नौकरी किया करते थे।​

Credit: Instagram

UPPCS Notification 2024

​​बचपन में एवरेज स्टूडेंट​

​अवध सर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन में एक एवरेज स्टूडेंट हुआ करते थे।​

Credit: Instagram

​​यहां से किया ग्रेजुएशन​

​अवध ओझा ने स्कूली पढ़ाई के बाद फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी एग्जाम की तैयारी​

​यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कराने से पहले अवध सर खुद भी यूपीएससी की तैयारी कर चुके हैं।​

Credit: Instagram

​​नहीं मिली सफलता​

​हालांकि, यूपीएससी के आखिरी प्रयास में भी सफलता न मिलने पर उन्होंने कोचिंग में पढ़ाने की शुरुआत की।​

Credit: Instagram

​​कोचिंग में पढ़ाया​

​अवध सर Chanakya IAS Academy, Unacademy, Barthkur IAS Academy और IQRA IAS जैसे कई कोचिंग संस्थान में भी पढ़ा चुके हैं।​

Credit: Instagram

​​ऑनलाइन कोचिंग​

​उन्होंने हाल ही में अवध ओझा मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है। आप इसे गूगल प्ले से डाउनलोड करके ऑनलाइन क्लासेज कर सकते हैं।​

Credit: Instagram

​​कितनी है फीस​

​फीस की बात करें तो ऐप पर 3,600 रुपये से 23,000 रुपये तक के कई तरह के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एलन मस्क के यह प्रेरणादाय​क विचार बदल देंगे छात्रों की जिंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें