लंदन में पढ़ी हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, बता चुकी हैं श्रीराम का वंशज

कुलदीप राघव

Dec 12, 2023

कौन हैं दिया कुमारी

जयपुर की विद्याधर नगर से विधायक चुनीं गई, पूर्व सांसद, जयपुर की राजकुमारी दिया कुमारी राजस्थान की उप मुख्यमंत्री बनाई गई हैं। जानें वो कितनी पढ़ी लिखी हैं।

Credit: Instagram

Rajasthan winter vacation

कौन हैं माता पिता

30 जनवरी 1971 को जन्मीं दीया कुमारी भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी, जयपुर के महाराजा भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। वह भगवान राम के वंशज होने का दावा कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

जयपुर की राजकुमारी

दीया कुमारी जयपुर की राजकुमारी हैं और भाजपा राजस्थान की महामंत्री हैं।

Credit: Instagram

दिया कुमारी एजुकेशन

दिया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली और मुंबई के स्कूलों में हुई। बाद में उच्च शिक्षा के लिए दिया कुमारी ब्रिटेन चली गई।

Credit: Instagram

लंदन से किया कोर्स

लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया और इसके बाद इसी विषय में यह Phd भी हासिल की।

Credit: Instagram

2013 में राजनीति की शुरुआत

दीया कुमारी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2013 में बीजेपी से शुरू हुई।

Credit: Instagram

पहले बनीं विधायक

वह 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीतकर विधायक बनी।

Credit: Instagram

2019 में सांसद

इसके बाद 2019 में राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद बनी।

Credit: Instagram

अब बनीं उप मुख्यमंत्री

2023 में दिया कुमारी राजस्थान राज्य की उप मुख्यमंत्री नियुक्त की गई हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राजस्थान के नए CM होंगे भजन लाल शर्मा, जानें कहां से की है पढ़ाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें