​वर्ल्ड फेमस है कानपुर की कपड़ाफाड़ होली, जानिए 7 दिन तक क्यों चलता है रंग​

Pushpendra kumar

Mar 28, 2024

​मथुरा में लट्ठमार, फूलों की होली तो काशी में मसाने की होली खेली जाती है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

कानपुर की होली

लेकिन, कानपुर में सात दिन तक भौकाली होली खेली जाती है। यहां होली से ज्यादा गंगा मेला में हुड़दंग देखने को मिलता है।

Credit: Istock

पढ़ें काम की खबर

ऐसे हुई गंगा मेला की शुरुआत

कानपुर में गंगा मेला की शुरुआत 1942 में हुई थी। 1942 में व्यापारियों ने इस ऐतिहासिक होली की नींव रखी थी।

Credit: Istock

अंग्रेजों ने लगाया होली पर बैन

सन 1942 में ब्रिटिश सरकार ने होली खेलने पर बैन लगा दिया और व्यापारियों का लगान बढ़ा दिया, जिसके खिलाफ जमींदारों ने जंग छेड़ दी।

Credit: Istock

आजादी का बजा डंका

अंग्रेज कलेक्टर ने जमींदारों को जेल में डाल दिया। फिर ग्रामीणों ने आजादी का बिगुल फूंक दिया और चारो तरफ प्रदर्शन करने शुरू कर दिए।

Credit: Istock

होली खेलने का ऐलान

जमींदारों की गिरफ्तारी से प्रदर्शन शुरू हुए और पूरे शहर में भयंकर होली खेली गई। ऐलान किया गया कि जब तक जमींदारों को नहीं छोड़ा जाएगा, तबतक लगातार होली खेली जाएगी।

Credit: Istock

अंग्रेजों ने मानी हार

अंग्रेजों को हारकर अपना फैसला बदलना पड़ा और जेल से जमींदारों को छोड़ने के साथ लगान भी माफ करना पड़ा। इसी खुशी में ग्रामीणों ने रंग और गुलाल से यहां होली खेलने की शुरुआत की।

Credit: Istock

​ हटिया होली मेला​

वर्तमान में कानपुर हटिया होली मेला तक होली का उल्लास रहता है। इस बार 83वां होली का गंगा मेला 30 मार्च को मनाया जाएगा।

Credit: Istock

​भैंसा गाड़ी में रंग भरकर चलते हैं होरियारे​

शहर के जनरलगंज, नौघड़ा, बिरहाना रोड पर होरियारों की टोली भैंसा गाड़ी से रंग, अबीर और गुलाल की बौछार करती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राजस्थान का पुराना नाम क्या था? नहीं मालूम होगा जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें