Jun 28, 2024

देश में पहली मोबाइल कॉल किन दो शहरों के बीच हुई थी?

Digpal Singh

​बिन मोबाइल सब सून​

आज मोबाइल के बीना आप कुछ मिनट भी नहीं रह पाते हैं। कुछ देर हाथ में मोबाइल न हो तो कोई कमी सी महसूस होने लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं देश में पहली मोबाइल कॉल किन दो शहरों के बीच हुई थी?

Credit: Twitter

हमारी दुनिया बन गया मोबाइल

आज मोबाइल फोन से हम देश-दुनिया में कहीं भी मिनटों में बात कर सकते हैं। यहां तक कि स्मार्टफोन के जरिए वीडियो कॉल करके एक-दूसरे को प्रत्यक्ष सामने देख सकते हैं।

Credit: Twitter

एंटरटेनमेंट का खजाना

आज स्मार्टफोन हमारे मनोरंजन का खजाना बन चुका है। म्यूजिक सुनने से लेकर वीडियो गेम खेलने, अपनों से जुड़े रहने के अलावा फिल्में, वीडियो और OTT शो देखने के लिए तमाम लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

नोएडा में अनोखे कैमरे

1995 में हुई मोबाइल की शुरुआत

क्या आप जातने हैं कि भारत में मोबाइल की शुरुआत 31 जुलाई 1995 को हुई थी। तब से अब तक मोबाइल की कई जेनरेशन आ चुकी हैं। मोबाइल नेटवर्क जहां 6जी तक पहुंचने वाले हैं, वहीं मोबाइल हैंडसेट बेहद हल्के हो गए हैं।

Credit: Twitter

किन शहरों में हुई पहली मोबाइल कॉल

साल 1995 में देश में पहली मोबाइल कॉल कोलकाता में राइटर्स बिल्डिंग से देश की राजधानी दिल्ली में संचार भवन के बीच हुई थी। हालांकि, आज देश का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा होगा, जहां मोबाइल फोन की सुविधा न हो।

Credit: Twitter

​पहली मोबाइल कॉल किसने की​

देश में पहली बार मोबाइल पर बात पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु और पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम के बीच 31 जुलाई 1995 को हुई थी। आज मोबाइल क्रांति के युग में हर हाथ तक मोबाइल पहुंच चुका है।

Credit: Twitter

​किस नेटवर्क पर हुई थी बात​

देश की पहली मोबाइल कॉल उस समय MobileNet नेटवर्क पर हुई थी। आज देश में Jio, Airtel और VI जैसे नेटवर्क पर रोज करोड़ों फोन कॉल होते हैं।

Credit: Twitter

नोकिया के हैंडसेट से हुआ पहला कॉल

उस समय भारत में मोबाइल सर्विस देने के लिए मोदी टेल्स्ट्रा को लाइसेंस मिला था, जिसने मोबाइलनेट नाम से सर्विस शुरू की। बाद में इसका नाम बदलकर स्पाइस टेलीकॉम कर दिया गया। पहली कॉल करने के लिए नोकिया के फोन का इस्तेमाल किया गया था।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कब बना था इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, जानें पहले किस नाम से जाना जाता था