Apr 23, 2024
कोलकाता का जीरो माइल कहां है, क्या जानते हैं आप
Varsha Kushwahaएक शहर से दूसरे शहर की दूरी कभी बॉर्डर से नहीं मापी जाती।
हर शहर और गांव का एक जीरो माइल होता है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें जिससे दूसरे शहर की दूरी मापी जाती है।
इसी वजह से बॉर्डर में प्रवेश के बाद भी माइलस्टोन पर शहर की दूरी 6-7 किमी लिखी होती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोलकाता का जीरो माइल कहां है।
बहुत कम लोगों को इस सवाल का जवाब मालूम है।
आइए आपको कोलकाता के जीरो माइल के बारे में बताएं...
धर्मतल्ला में स्थित कोलकाता राजभवन शहर के जीरो माइल के रूप में जाना जाता है।
कोलकाता राजभवन से ही अन्य शहरों की दूरी मापी जाती है।
Thanks For Reading!
Next: नेपाल के पड़ोसी कहलाते हैं ये राज्य, भटकने पर पहुंच जाएंगे विदेश
Find out More