Oct 11, 2023
UP का कौन सा जिला कहलाता है ढोलक नगरी, क्या आपके पास है जवाब
Shaswat Guptaउत्तर प्रदेश अपनी संस्कृति, खान-पान समेत औद्योगिक इकाइयों के लिए भी फेमस है।
यहां पढ़ें अपने शहर की खबरेंक्या आप जानते हैं कि यूपी में किस जगह को ढोलक नगरी नाम से जानते हैं ?
दरअसल, योगी सरकार ने हर जिले को वहां के उद्योगों के आधार पर एक नई पहचान दी है।
ODOP के तहत हर जिले में सरकार उद्योग के साथ रोजगार के अवसर भी सृजित कर रही है।
इसी कड़ी में फेमस हुआ यूपी का ये जिला वाद्य यंत्रों के काफी प्रख्यात है।
ODOP वेबसाइट के मुताबिक इस जिले में 300 अधिक लघु इकाइयां ढोलक निर्माण से जुड़ी हैं।
यूपी का ये जिला ढोलक के साथ रेडीमेड कपड़ों के लिए भी फेमस है।
इस जिले में शीशम की लकड़ी से ढोलक तैयार कर देश के अन्य हिस्सों में भेजी जाती है।
मुरादाबाद के पास स्थित बसे इस जिले का नाम अमरोहा है, जहां रिकॉर्ड स्तर पर ढोलक बनती है।
Thanks For Reading!
Next: इजरायल के PM नेतन्याहू को बेहद पसंद हैं दिल्ली की ये डिश, चटकारे लेकर खाते हैं
Find out More