​इजरायल के PM नेतन्‍याहू को बेहद पसंद हैं दिल्‍ली की ये डिश, चटकारे लेकर खाते हैं​

Shaswat Gupta

Oct 11, 2023

इजरायल और भारत के रिश्‍ते​

आज भारत तेजी से वैश्विक स्‍तर पर अपनी पहचान बना रहा है। ऐसे में इजरायल और भारत की पुरानी दोस्‍ती किसी परिचय की मोहताज नहीं है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​बेंजामिन नेतन्‍याहू​

बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) इजरायल के वो प्रधानमंत्री हैं जिन्‍होंने अब तक सबसे लंबे समय तक शासन किया।

Credit: Social-Media

​फेवरेट भारतीय व्‍यंजन​

क्‍या आप जानते हैं इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को भारत के दिल्‍ली शहर की एक डिश बेहद पसंद है। जिसे वो हफ्ते में तकबरीन दो बार खूब चटकारे लेकर खाते हैं।

Credit: Social-Media

​रेस्‍तरां ओनर ने दी जानकारी​

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की फेवरेट इंडियन डिश की जानकारी तंदूरी तेल अविव रेस्तरां की मालकिन रीना पुष्कर्ण ने ANI को दी। जहां उन्‍होंने नेतन्‍याहू को टेबल नंबर आठ दी थी।

Credit: Social-Media

​डेट पर आए थे नेतन्‍याहू​

रीना पुष्कर्ण बताती हैं कि, बेंजामिन नेतन्‍याहू और उनकी पत्‍नी सारा नेतन्‍याहू की पहली डेट उनके इंडियन रेस्‍तरां में हुई थी। ओनर बताती हैं कि नेतन्‍याहू को परोसी गई दो इंडियन डिश रास आई कि अब वे हफ्ते में दो वो डिश ऑर्डर करते हैं।

Credit: Social-Media

​ऐसा था नेतन्‍याहू का रिएक्‍शन​

दरअसल, नेतन्‍याहू को जो डिश परोसी गई थी वा मुख्‍यत: भारत की राजधानी में ज्‍यादा खाई जाती है। उस डिश की रेसिपी नेतन्‍याहू को खूब पसंद आई थी और उन्‍होंने डिश को लाजवाब बताया था।

Credit: Social-Media

​नेतन्‍याहू ने बताई लव स्‍टोरी​

रीना पुष्‍कर्ण ANI को बताती हैं कि, नेतन्‍याहू ने खाना एन्‍जॉय करने के बाद अपनी लव स्‍टोरी भी बताई। फिर उन्‍होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ अपने व्‍यक्तिगत संबंधों पर चर्चा की।

Credit: Social-Media

​इस डिश के फैन हुए नेतन्‍याहू​

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को जो डिश परोसी गई थी, वो और कोई नहीं बल्कि बटर चिकन और कढ़ाही चिकन थी। जो उन्‍हें बहुत पसंद आई थी।

Credit: Social-Media

​इजरायल-हमास युद्ध​

हालांकि आजकल इजरायल, हमास द्वारा किए गए हमले (Israel Hamas War) को लेकर चर्चा में है। जिसमें भारत ने इजरायल का समर्थन किया है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​खुशबू का राजा कहलाता है इस शहर का अनोखा फूल, मदहोश कर देती है सुगंध​

ऐसी और स्टोरीज देखें