​सिर्फ अमृतसर ही नहीं, भारत के इस शहर को भी कहते हैं 'Golden City'​

Shaswat Gupta

Aug 20, 2023

​विविधताओं के देश भारत में आपने हर प्रकार के शहरों के उपनाम सुने होंगे।

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​कोई शहर अपने उद्योग के लिए जाना जाता है तो कोई अपने खान-पान के लिए।​

Credit: Istock

​परंतु जब हम कहते हैं तो गोल्‍डन सिटी तो आपके दिमाग में अमृतसर का नाम आता होगा।​

Credit: Istock

​देखा जाए तो अमृतसर सही भी है, लेकिन भारत में एक और शहर है जो गोल्‍डन सिटी है।​

Credit: Istock

​इस शहर की स्‍थापना राजा जैसल ने 1156 में की थी। स्‍थापना से पूर्व इसे वल्लभमंडल कहते थे।​

Credit: Istock

​जैसा कि राजा के नाम से स्‍पष्‍ट है- हम राजस्‍थान के जैसलमेर की शहर की बात कर रहे हैं।​

Credit: Istock

​रेगिस्‍तान में रहने वाली जातियों को हराकर ही राजा जैसल ने यहां पर महल बनावाया था।​

Credit: Istock

यहां रेगिस्‍तान की रेत पर जब सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो ये सोने की तरह दिखता है।​

Credit: Istock

​यही वजह है इसे गोल्‍डन सिटी कहते हैं, हालांकि यहां पर जैसलमेर का किला भी काफी फेमस है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​रसगुल्ला ही नहीं कोलकाता की यह मिठाई भी है वर्ल्ड फेमस, दीवाना बना देता है स्वाद​

ऐसी और स्टोरीज देखें