सिर्फ अमृतसर ही नहीं, भारत के इस शहर को भी कहते हैं 'Golden City'
Shaswat Gupta
Aug 20, 2023
विविधताओं के देश भारत में आपने हर प्रकार के शहरों के उपनाम सुने होंगे।
Credit: Istock
यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें
कोई शहर अपने उद्योग के लिए जाना जाता है तो कोई अपने खान-पान के लिए।
Credit: Istock
परंतु जब हम कहते हैं तो गोल्डन सिटी तो आपके दिमाग में अमृतसर का नाम आता होगा।
Credit: Istock
देखा जाए तो अमृतसर सही भी है, लेकिन भारत में एक और शहर है जो गोल्डन सिटी है।
Credit: Istock
इस शहर की स्थापना राजा जैसल ने 1156 में की थी। स्थापना से पूर्व इसे वल्लभमंडल कहते थे।
Credit: Istock
जैसा कि राजा के नाम से स्पष्ट है- हम राजस्थान के जैसलमेर की शहर की बात कर रहे हैं।
Credit: Istock
रेगिस्तान में रहने वाली जातियों को हराकर ही राजा जैसल ने यहां पर महल बनावाया था।
Credit: Istock
यहां रेगिस्तान की रेत पर जब सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो ये सोने की तरह दिखता है।
Credit: Istock
यही वजह है इसे गोल्डन सिटी कहते हैं, हालांकि यहां पर जैसलमेर का किला भी काफी फेमस है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रसगुल्ला ही नहीं कोलकाता की यह मिठाई भी है वर्ल्ड फेमस, दीवाना बना देता है स्वाद
ऐसी और स्टोरीज देखें