इस शहर को कहते है छोटी काशी, नाम जान हैरान रह जायेंगे आप

Shashank Shekhar Mishra

Dec 16, 2023

​राजस्थान का बूंदी जिला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है।

Credit: istock

AMU के 2 छात्रों पर ATS ने रखा 25 हजार का इनाम

​बूंदी में हर जगह पर मंदिर मस्जिद होने की वजह से इस शहर को छोटी काशी कहा जाता है।

Credit: istock

जयपुर में चलती बस में युवती से गैंग रेप

​बूंदी जिला पूरे राजस्थान में छोटी काशी और रामेश्वर नाम से प्रसिद्ध है।

Credit: istock

​ बूंदी के आकोदा गांव में रामेश्वर महादेव मंदिर स्थित है, यहां दूर-दूर से लोग आते है।

Credit: istock

​बूंदी जिले में भीमलत महादेव मंदिर आकर्षण का केन्द्र है।

Credit: istock

​बिजासन माता मंदिर बूंदी के इंदरगढ़ में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है।

Credit: istock

​ शहर में अरावली पर्वत माला पर स्थित हजरत मीरा चहलतन की दरगाह प्रमुख धार्मिक स्थल है।

Credit: istock

​इन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु रोज दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 35 रुपए की थाली ने इस शहर में मचाई धूम, बाकी जगह तो इतने में नाश्ता भी ना मिले

ऐसी और स्टोरीज देखें