Dec 16, 2023

35 रुपए की थाली ने इस शहर में मचाई धूम, बाकी जगह तो इतने में नाश्ता भी ना मिले

Varsha Kushwaha

कहा जाता है कि दिल्ली एक ऐसा शहर है, जहां आपको सस्ते में अच्छा खाना खाने को मिल जाएगा।

Credit: iStock

शहर की ताजा खबरें

लेकिन दिल्ली के अलावा एक शहर और है जहां आपको मात्र 35 रुपये में पेट भर खाना मिलेगा।

Credit: iStock

जिस शहर की हम बात कर रहे हैं वो एमपी में स्थित है और शहर का नाम दमोह है।

Credit: iStock

दमोह शहर के छात्र हो या यहां रहने वाले लोग, सभी इस दुकान के खाने के दीवाने से हैं।

Credit: iStock

सस्ते में स्वादिष्ट खाना किसे नहीं भाता है।

Credit: iStock

इस दुकान पर आपको 35 रुपये में 4 रोटी, 1 सब्जी, जीरा राइस, सलाद और पापड़ मिलेगा।

Credit: iStock

इस दुकान का नाम है श्रीजी शुद्ध शाकाहारी भोजनालय, जो गायत्री पीठ के नजदीक स्थित है।​

Credit: iStock

यहां 50 की थाली भी मिलती है, जिसमें 2 सब्जी, 6 रोटी, राइस, पापड़ और सलाद शामिल होता है।

Credit: iStock

वहीं नाश्ते की बात करें तो यहां आप मात्र 19 रुपये में नाश्ता कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: यूपी का ये शहर कहलाता है पूर्वांचल का प्रवेश द्वार, नाम जान रह जाएंगे दंग