Dec 2, 2023
आमतौर पर दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक शाकाहारी और दूसरा मांसाहारी। हालांकि, अब वीगनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। एक ओर जहां कुछ जगहों पर लोग दबाकर नॉनवेज खाते हैं, तो कुछ जगहों पर शाकाहारी को काफी पसंद किया जाता है।
Credit: social-media
लेकिन, भारत में एक शहर ऐसा भी है, जहां के लोग पूरी तरह शाकाहारी है।
Credit: social-media
यह अनोखा शहर दुनिया में इकलौता ऐसा शहर है, जहां लोग पूरी तरह से शाकाहारी हैं।
Credit: social-media
इतना ही नहीं इस शहर में शाकाहारी को लेकर नियम-कानून भी बेहद टाइट हैं।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि इस अनोखे शहर का क्या नाम है?
Credit: social-media
इस शहर का नाम पलिताना है, जो गुजरात के भावनगर जिले में मौजूद है।
Credit: social-media
यहां जानवरों को मारना पूरी तरह से अवैध है और अंडे-मांस-मछली बेचने पर भी पाबंदी लगी हुई है।
Credit: social-media
दरअसल, यहां करीब 200 जैन भिक्षु भूख हड़ताल पर चले गए थे। वे चाहते थे कि जानवरों को ना मारा जाए। सरकार को मजबूरन उनकी बात माननी पड़ी।
Credit: social-media
250 कसाई की दुकानों को बंद करना पड़ा और इस तरह यह शहर मांस मुक्त क्षेत्र घोषित हो गया।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More