Jan 10, 2024

गाजियाबाद का पुराना नाम क्या था, किसने रखा था ये नाम

Varsha Kushwaha

यूपी में नाम बदलने का सिलसिला

​उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद और भी क्षेत्रों के नाम बदलने की तैयारी चल रही है।​

Credit: Social-Media

शहरों की ताजा खबरें

अब इस शहर का बदलेगा नाम

​नाम बदलने के इस सिलसिले में अगला नंबर दिल्ली से जुड़े गाजियाबाद का है।​

Credit: Social-Media

अयोध्या से जुड़े ताजा अपडेट

2018 से उठी नाम बदलने की मांग

बता दें कि गाजियाबाद के नाम बदलने की मांग 2018 में उठी थी और तब से लगातार नाम बदलने को लेकर मांग की जा रही है।

Credit: Social-Media

क्या था पुराना नाम

जहां सभी लोग गाजियाबाद का नया नाम सर्च कर रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा की गाजियाबाद का पुराना नाम क्या था?​

Credit: Social-Media

महत्वपूर्ण है ये सवाल

​आइए आपको इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब देते हुए बताएं इसकी कहानी।​

Credit: Social-Media

कब हुई थी शहर की स्थापना

​माना जाता है कि गाजियाबाद की स्थापना 1740 में की गई थी।​

Credit: Social-Media

​इस नवाब ने की थी स्थापना​

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद शहर की स्थापना वजीर गाजी-उद-दीन द्वारा की गई थी।

Credit: Social-Media

ये था गाजियाबाद का पुराना नाम

शहर की स्थापना के बाद उन्होंने इसे गाजीउद्दीन नगर का नाम दिया। इस प्रकार शहर का पुराना नाम गाजीउद्दीन नगर पड़ा।​

Credit: Social-Media

ऐसे पड़ा गाजियाबाद नाम ​

​रेलवे लाइन शुरू होने के बाद गाजीउद्दीन नगर को छोटा करके गाजियाबाद किया गया। और तब से आज तक हम इस शहर को गाजियाबाद के नाम से जानते हैं।​

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​ऋषिकेश में बर्फबारी के बाद खूबसूरत हुआ लक्ष्‍मण झूला, AI ने फिर चौंकाया​