Apr 5, 2024
Chhapra: यहां आइये और जमकर खाइये, 50 में वेज, 100 में नॉनवेज
Varsha Kushwahaआज के समय में किसी भी रेस्टोरेंट में वेज हो या नॉनवेज हो 500 से हजार रुपये लग ही जाते हैं।
ऐसे में अगर 50 में वेज, 100 में भरपेट नॉनवेज खाना खाने को मिले तो इससे बेहतर क्या होगा।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें आइए आपको बताएं कहां मिलेगा 50-100 रुपये में वेज और नॉन वेज की प्लेट।
ये होटल खाने के दाम के साथ घर जैसे खाने के लिए भी मशहूर है।
ये होटल बिहार के छपरा जिले में है। आइए आपको इसकी लोकशन के बारे में बताएं।
सस्ते में स्वादिष्ट खाना आपको छपरा के बृजेश होटल में मिलेगा।
कम दाम में अच्छा खाना परोसने वाला ये होटल छपरा बस स्टैंड के राजेंद्र सरोवर के पास है।
50 रुपये में दो सब्जी, दाल-चावल, पापड़, रोटी, चोखा और चटनी दी जाती है।
वहीं नॉन वेज थाली में चावल, नॉनवेज, पापड़ और सलाद दिया जाता है।
Thanks For Reading!
Next: जमशेदपुर में है यह खास दुकान, जहां लोग मुफ्त में करते हैं इफ्तारी
Find out More