Nov 4, 2023
अगर आपको अलग-अलग तरह की लस्सी का स्वाद चखना है तो आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर लस्सी की इतनी सारी वैरायटी है कि उन्हें देखकर ही मुंह में पानी आ जाएगा।
Credit: Twitter
वैसे तो लस्सी का क्रेज भारतीयों में ही देखने को मिलता है लेकिन इस जगह की लस्सी के तो विदेशी भी दीवाने हैं।
Credit: Twitter
हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो वाराणसी शहर में है। जहां पर सिर्फ देशी ही नही विदेशी लोग भी लस्सी पीने के लिए आते हैं।
Credit: Twitter
वैसे तो वाराणसी शहर अपने मंदिर और घाट के लिए बहुत जाना जाता है, लेकिन यह शहर अपने खान-पान के लिए भी बहुत फेमस है।
Credit: Twitter
इसी काशी में मणिकर्णिका घाट के पास ब्लू लस्सी की दुकान है जो अपनी लस्सी के लिए विदेशी लोगों के बीच भी बहुत फेमस है।
Credit: Twitter
ब्लू लस्सी की दुकान काशी की पुरानी दुकान है, यह 90 सालों से अपनी लस्सी के स्वाद का जलवा बिखेर रही है।
Credit: Twitter
यहां पर लस्सी की इतनी सारी वैरायटी मिलती है कि आपका पेट भर जाएगा लेकिन मन नही। यहां पर 120 तरह की लस्सी मिलती हैं।
Credit: Twitter
इन वैरायटी में मिक्स फ्रूट लस्सी, चॉकलेट लस्सी, ड्राई फ्रूट लस्सी, मैंगो लस्सी, बनाना लस्सी, एप्पल लैसी, अनार लस्सी, बादाम लस्सी जैसी बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी।
Credit: Twitter
इस दुकान पर आपको 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक लस्सी पीने को मिल जाएगी।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स