Feb 6, 2024
MP: वैलेंटाइन वीक को यादगार बना देगी यह जगह, कपल्स की है फेवरेट डेस्टिनेशन
Maahi Yashodharयह खूबसूरत डेस्टिनेशन अपने स्पेशल वन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेहद खास है।
फरवरी माह के ये 7 दिन कपल्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होते हैं।
अगर आप भी अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो आपको यहां का रुख करना चाहिए।
ऐसे में आपको नर्मदा नदी के बीचो बीच बसे इस खूबसूरत टापू पर जरूर जाना चाहिए।
यहां प्रपोज करने पर आपका पार्टनर आपके दिल के जज्बातों को जरूर समझ पाएगा।
आपको बता दें कि यह खूबसूरत टापू खरगोन जिला के मंडलेश्वर में बसा है।
कलकल करती नर्मदा नदी के बीच बसे इस टापू को 'हथिनी' कहते हैं।
यहां के रंग-विरंगे चट्टानों के बीच बहती शांत नदी को देख आप दोनों को सुकून का एहसास होगा।
आप यहां नाव की सवारी कर सकते हैं और साथ में सनसेट का सुंदर नजारा देखना दिलचस्प होगा।
Thanks For Reading!
Next: बिहार के सिमरिया घाट की बदल रही है सूरत, देखें सुंदर तस्वीरें
Find out More