Feb 6, 2024
बिहार के सिमरिया घाट की बदल रही सूरत, देखें सुंदर तस्वीरें
Maahi Yashodharसिमरिया घाट अपने आप में विशेष महत्व रखता है। यह आस्था का एक बड़ा केंद्र है।
यह घाट बिहार सहित झारखंड और नेपाल के लोगों का प्रमुख तीर्थ स्थल है।
सिमरिया में अर्थकुंभ भी लगता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालू पहुंचते हैं।
बिहार सरकार इस घाट का सौंदर्यीकरण करने में जुटी है।
हाल ही मंत्री संजय झा ने घाट की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में सुंदर घाट का नजारा आपको सुखद अनुभूति देगा।
आपको बता दें यह घाट बिहार के बेगुसराय जिले में स्थित है।
योजना के तहत 550 मीटर लंबाई में प्रस्तावित सीढ़ी में से 250 मी. लंबाई का काम पूरा हुआ है।
सिमरिया घाट को हरकी पौड़ी से भी ज्यादा सुंदर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे इस धाम का सौंदर्यीकरण जून तक पुरा किया जाएगा।
Thanks For Reading!
Next: 'रोज़ डे' पर बंया करना है दिल का हाल, तो दिल्ली के गुलाब बाजार हैं खास
Find out More