UP में है एक अनोखा मंदिर, जहां होती है कुत्ते के कब्र की पूजा

Aditya Sahu

Dec 2, 2023

यूपी के बुलंदशहर में कुत्ते का मंदिर

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक कुत्ते का मंदिर बना हुआ है।

Credit: Twitter

सिकंदराबाद में 100 साल पुराना मंदिर

बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में 100 साल पुराना यह मंदिर चर्चा का विषय रहता है।

Credit: Twitter

कुत्ते की कब्र के नाम से मशहूर

आपको बता दें कि यह मंदिर कुत्ते की कब्र के नाम से मशहूर है।

Credit: Twitter

लटूरिया बाबा का कुत्ता

यहां के लोग बताते हैं कि 100 साल पहले यहां एक लटूरिया बाबा रहते थे। उनके साथ एक कुत्ता भी रहता था।

Credit: Twitter

सिद्ध पुरुष थे लटूरिया बाबा

लोग कहते हैं कि लटूरिया बाबा सिद्ध पुरुष थे, हालांकि उनको आंखों से दिखाई नहीं देता था।

Credit: Twitter

कुत्ता ही था उनका सहारा

लटूरिया बाबा का कुत्ता ही उनका सहारा था। उसके सहारे ही लटूरिया बाबा अपना जीवन-यापन करते थे।

Credit: Twitter

बाजार से सामान लाता था कुत्ता

लटूरिया बाबा का कुत्ता बाजार से सामान लाने तक जाता था।

Credit: Twitter

जब बाबा ने ली समाधि

स्थानीय लोग बताते हैं कि 100 साल पहले जब बाबा ने समाधि ली तो कुत्ता भी उनकी समाधि में कूद गया। बार-बार कुत्ते को समाधि से बाहर निकाला जाता लेकिन बार-बार वह समाधि में कूद जाता।

Credit: Twitter

प्राण त्यागने से पहले बाबा ने कहा ऐसा

इसके बाद प्राण त्यागने से पहले बाबा ने लोगों से कहा कि उनकी पूजा से पहले कुत्ते की पूजा की जाएगी। इसके बाद यहां कुत्ते की समाधि बनवा दी गई।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत का शाकाहारियों का शहर, नियम-कानून बेहद टाइट, नाम भी अनोखा

ऐसी और स्टोरीज देखें